बाढ़ग्रस्तों की मदद के लिए कर्ज लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं : शरद पवार

October 20, 2020

तुलजापुर, 20 अक्टूबर – बाढ़ग्रस्त लोगों की मदद के लिए कर्ज लेने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलकर जितना हो सकता है उतना ज्यादा कर्ज लेने की विनती करूंगा । यह बात राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने कही है। वे दो दिनों के मराठवाड़ा के दौरे पर है। तुलजापुर दौरे के बाद आज उन्होंने पत्रकारों से बात की। किसानों की मदद के लिए कर्ज लेने के विषय पर कहा कि पुरे कर्ज का बोझ राज्य सरकार अकेले उठा पाएगी क्या ? उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार मदद करेगी।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले कभी नहीं आया इतना बड़ा संकट राज्य पर आया है। अतिवृष्टि की वजह से गांव की सड़कें ख़राब हो गई है इसके लिए भारी निवेश करना होगा। महाराष्ट्र पर ऐतिहासिक आर्थिक संकट आया है। अतिवृष्टि से गन्ने की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। अतिवृष्टि से किसानों की खेतों को भारी नुकसान हुआ है। बड़ी मात्रा में गन्ने की पेराई नहीं हो पाएगी। सोयाबीन की फसल का भी भारी नुकसान हुआ है।

अतिवृष्टि वाले ग्रामीण क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है। सोयाबीन की फसल का काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने सोयाबीन की फसल तैयार करके जमा किया था लेकिन वह सारा पानी में बह गया। अतिवृष्टि से जमीन का भारी नुकसान हुआ है। नुकसान की भरपाई के लिए कर्ज लेने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है । फसल बीमा को शिथिल करने के लिए केंद्र से मांग की जाएगी। यह समस्या काफी बड़ी है। सभी को एक साथ आकर इसे मात देना होगा। केंद्र और राज्य सरकार दोनों को एक साथ आकर रास्ता निकालना होगा।