‘दिये और मोमबत्ती’ जलाने के बात पर NCP नेता जितेंद्र आव्हाड का मोदी पर तंज, कहा- ‘देश को इतना मूर्ख मत बनाओ’

0

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 9 बजे देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सभी जनता से 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर के सभी लाइटें बंद कर दिये और मोमबत्ती जलाने की अपील की। मोदी के इस अपील पर अब राज्य के गृहनिर्माण मंत्री और एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि  ‘देश को इतना मूर्ख मत बनाओ’ |

जितेंद्र यही नहीं रुके बल्कि पुर्नजन्म की बात कहते हुए कहा कि ‘अंधेरी रात में दिया तेरे हाथ में’| बता दें कि कोरिना के खिलाफ इससे पहले कई बार मोदी देश के नाम संदेश दे चुके है। लेकिन इस बार जितेंद्र ने कहा है कि मोदी कोरोना जैसे महामारी संकट का भी इवेंट बना रहे है। जितेंद्र ने सिलसिले बार तरीके से दो ट्वीट किया। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘भारत ने कोरोना के खिलाफ एक वैक्सीन का आविष्कार किया, मास्क कम नहीं पड़ने देंगे, हम डॉक्टर के पीछे खड़े हैं। गरीब को भूखे पेट नहीं सोने देंगे। मोदी से ऐसे भाषण की उम्मीद की जा रही थी। ऐसा न करके मोदी ने संकट को इवेंट बना दिया, अंधेरा करके बैटरी का इस्तेमाल करो। देश को इतना मूर्ख मत बनाओ।’

https://twitter.com/Awhadspeaks/status/1245932989009154051

इसके साथ ही जीतेन्द्र ने पुरानी फिल्म ‘नागिन’ के एक सीन की फोटो को पोस्ट किया। जिसमें सभी कलाकार हाथों में टॉर्च लेकर खड़े नजर आ रहे है। जीतेन्द्र ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ‘ Rebirth of Nero’ और ‘अंधेरी रात में दिया तेरे हाथ में’ | इन दो ट्वीट के बाद जीतेन्द्र आव्हाड सुर्खियों में आ गए है।

https://twitter.com/Awhadspeaks/status/1245934242292477952

You might also like
Leave a comment