गलवान घाटी से क्‍यों पीछे हट रहे हैं भारतीय सेना के वाहन, जाने क्या है पूरा मामला

0

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – एलएसी पर भारत और चीन के बीच भारी तनाव है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल गलवान घाटी (हिंसा वाली जगह) उस जगह से इंडियन आर्मी अपने इनफेंट्री व्‍हीकल को पीछे हटाएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गलवान नदी में बर्फ बढ़ रही है और इसकी वजह से आने वाले दिनों कई समस्‍याएं खड़ी हो सकती हैं। सेना ने इसलिाए ही हिंसा के 40 दिन बाद लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) के गलवान इलाके से वाहनों को पीछे करने का फैसला किया है।

सामने आई सैटेलाइट तस्‍वीरें –
सेना की तरफ से अपने वाहनों को पीछे करने के साथ ही पहले फेज का डिसइंगेजमेंट पूरा हो जाएगा जिस पर दोनों देशों ने रजामंदी जताई थी। कुछ सैटेलाइट तस्‍वीरें भी सामने आई हैं और इसमें साफ नजर आ रहा है कि सेना के इनफेंट्री व्‍हीकल और दूसरे वाहनों को श्‍योक-गलवान के करीब स्थित पोस्‍ट्स से हटाया गया है।

दरअसल गलवान नदी आने वाले दिनों में कई जटिलताएं पैदा कर सकती है। इस वजह से सेना को यह फैसला लेना पड़ा है। सेना के वाहनों को हटाना एक मुश्किल प्रक्रिया है। बफर जोन के करीब स्थित चीनी सेना की भी स्थिति में नदी की वजह से बदलाव हुआ है।

यहां अब भी बनी हुई है टकराव की स्थिति –
दोनों देशों के बीच अभी तक पैंगोंग के करीब का इलाका टकराव की बड़ी वजह बना हुआ है। इसी जगह पर पांच मई से दोनों के बीच टकराव शुरू हुआ था। फिलहाल फिंगर 5 पर चीन की सेना पूरी तैयारी के साथ मौजूद है।

You might also like
Leave a comment