सीमा विवाद के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने पीएम मोदी को किया फोन, स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

0

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – भारत-नेपाल के रिश्तों में जारी तनाव के बीच भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की जनता को बधाई दी है। स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर नेपाल के प्रधानमंत्री ने बधाई देते हुए भारत की प्रगति और समृद्धि की कामना की है। बता दें कि नेपाली प्रधानमंत्री ने भारत को ऐसे समय में बधाई दी है, जब दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण चल रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि दोनों देश के नेताओं के बीच करीब 10 मिनट बातचीत हुई। यह पहली दफा है जब भारत-नेपाल के बीच तनाव उभरकर सामने आने के बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच बातचीत हुई है। गौरतलब है कि, सीमा विवाद को लेकर चल रहे तनाव के बीच भारत और नेपाल अगले सप्ताह आपस में वार्ता करेंगे। सूत्रों ने बताया कि वार्ता के दौरान नेपाल में भारत के सहयोग से चल रहे प्रोजेक्टों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। सूत्रों ने कहा, 17 अगस्त को वार्ता में नेपाल में भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा और नेपाली विदेश सचिव शंकरदास बैराकी हिस्सेदारी करेंगे।

इससे पहले, नेपाली पीएम ओली ने ट्वीट कर भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी थी। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, भारत सरकार और भारत के लोगों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। भारत के लोगों की अधिक प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं।’

You might also like
Leave a comment