New Feature : अब FACEBOOK पर फोटो को ज़ूम कर के देखा तो फंस सकते है आप

0
नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाईन – पहले की तरह फेसबुक अगर आप चलाने की सोच रहे है तो यह खबर आपको पढ़ने की जरुरत है । फेसबुक के किसी फोटो को ज़ूम करने के लिए डबल टैप करते है तो आप सोच  पड़ जायंगे। फसेबूक ने इंस्टाग्राम वाला ही फीचर अब फेसबुक ऐप  के लिए शुरू कर दिया है । इसकी घोषणा पिछले महीने ही की गई थी लेकिन लेकिन अब जाकर यह सर्विस लोगों को मिलने लगी हैं ।
डबल टैप करते है तो इसे अब LIKE माना जाएगा
इंस्टाग्राम में यह फीचर काफी समय पहले से है । किसी फोटो को लाइक करने के लिए आपको डबल टैप करना होता है । इससे पहले तक फेसबुक में फोटोज को ज़ूम करने के लिए डबल टैप करना होता था । अगर आप भी किसी फोटो को ज़ूम करने के लिए डबल टैप करते है तो इसे अब LIKE माना जाएगा।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह फीचर कब शुरू होगा? 
फ़िलहाल यह साफ़ नहीं है कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह फीचर कब शुरू होगा। आपको जानकारी होगी  कि इंस्टाग्राम भी अब फेसबुक की ही कंपनी है । इंस्टाग्राम से पहले फेसबुक में कोई फीचर नहीं आया है । इससे पहले भी इंस्टाग्राम के कई फीचर फेसबुक और व्हाट्सअप में दिए जा चुके है । इन फीचर में स्टोरी फीचर सबसे खास है जो अब फेसबुक और मैसेंजर में दिए जाते है. आने वाले दिनों में इंस्टाग्राम के कुछ और  भी फीचर फेसबुक पर दिए जा सकते है। इंस्टाग्राम की ही तरह अब फेसबुक और व्हाट्सअप की स्टेटस / स्टोरी फीचर में भी विज्ञापन मिलने शुरू होंगे।फ़िलहाल व्हाट्सअप में यह विज्ञापन कुछ समय के बाद दिए जायंगे।
You might also like
Leave a comment