New Motor Vehicle Act: ड्राइविंग करते समय पहनी है लुंगी-बनियान या नहीं पहनी पूरी बांह की शर्ट तो भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना

0

 पुलिसनामा ऑनलाइन – केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया गया है, जिसमें  जुर्माने की राशि पहले की अपेक्षा कई गुना ज्यादा कर दी गई है. साथ ही ऐसे कई नए नियम बनाए गए है, जिनके बारे मे लोगों को अभी तक पता ही नहीं है. फिर भी उन्हें चालान भरना पड़ रहा है. इस बड़े  हुए जुर्माने के कारण लोग भी खासा परेशान है. वही जनता इसे तुगलकी फरमान की तरह देख रही रही. नतीजतन कुछ राज्य सरकारों ने इसे अपने राज्यों में लागू नही किया है,जबकी कई राज्यों में यह नियम लागू हो गया है. इस ने फरमान के चलते अब तो लोग भी सड़कों पर उतर आये है और इसका विरोध कर रहे है.

जिन राज्यों में इसे लागू किया है वहां से लगातार रोज नए तरीके के चालान काटे जाने की खबरे सुनने को मिल रही हैं. इन सबके बीच मे कई ऐसे नियम भी हैं जिनके बारे में वैसे तो आपको शायद ही पता हो लेकिन फिर भी उनका पालन नही करने पर आपका भारी भरकम चालान कट सकता है.

वहीं कई चौंकाने वाली ख़बरें भी सामने आ रही हैं,जो चर्चा का विषय बनी हुई है.


गाड़ी चलाना है
तो पूरी बांह की शर्ट पहने…
यह बात चौकाने वाली जरुर है लेकिन सत्य है. गाड़ी ड्राइव करते वक्त ड्राईवर को पूरी बांह की शर्ट पहनना अनिवार्य है, अन्यथा आपका चालान कट सकता है. इस नियम के उल्लंघन पर आपको 1000 रुपये की जुर्माना भरना पड़ सकता  है.

1 अतिरिक्त बल्ब रखना अनिवार्य …
सुरक्षा की दृष्टि से गाड़ी में एक एक्सट्रा बल्ब हमेशा होना चाहिए. अन्यथा इसे मोटर व्हीकल एक्ट की अव्हेलना मानी जाएगी. इस प्रावधान का उद्देश्य रात को ड्राइव करते वक्त अगर हेडलाइट खराब होता है तो इस स्थिति में एक्स्ट्रा बल्ब आपको खतरे या किसी अनजान परेशानी से बचा सकता है.

 नहीं पी सकते सिगरेट …
नए मोटर व्हीकल ऐक्ट के तहत ड्राईवर सहित साथ में बैठने वाला शख्स भी सिगरेट नहीं पी सकता है.  ऐसा करने पर माना जाएगा कि आप ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे हैं. नतीजतन आपका चालान भी कट सकता है.

 नहीं पहन सकते लुंगी बनियान…
नए मोटर व्हीकल ऐक्ट के तहत ड्राईवर सहित कंडक्टर द्वारा लूंगी बनियान का उपयोग भी नियमों के खिलाफ है. ऐसी गलती करने का आपका खामियाजा चालान के रूप में चुकाना पड़ सकता है.

हममें से अधिकतर लोगों ने देखा है कि ट्रक, ट्रैक्टर जैसे कमर्शियल वाहनों के ड्राइवर या उसके सहायक क्लीनर अधिकतर लुंगी बनियान में ही नजर आते हैं. लेकिन अब यह भी यातायात नियमों का सरासर उल्लंघन माना जाएगा

साफ रखना होगा शीशा …
नए मोटर व्हीकल ऐक्ट के अनुसार गाड़ी का शीशा गंदा होना या टूटा-फूटा होना भी नियमों के विरुद्ध है. क्योंकि इस स्थिति में गाड़ी चलाते समय सही ढंग से नहीं देख पाना दुर्घटना का कारण बन सकता है. इस नियम का पालन नहीं करने पर भी आपका चालान कट सकता है.

तबियत ठीक नहीं तो नहीं करे ड्राइविंग …
जी हाँ, यदि आप बीमार हैं तो इस स्थिति में भी ड्राइव करना दुर्घटना का अंदेशा है. बीमार होने पर आप शारीरिक और मानसिक रूप से सही नहीं होते हैं. इस दौरान गियर वाली गाड़ी आप नहीं चला सकते हैं. ऐसा करते पाये जाने पर आपकों 1000 रुपये का जुर्माना देना भर पड़ सकता है. जबकि पहले यह राशि सिर्फ 200 रुपये थी.

You might also like
Leave a comment