कोरोना के दौड़ में सेक्स वर्क के नए नियम, स्विट्ज़रलैंड में वैश्यालयों में तय किये गए बंदिशें

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कोरोना वायरस ने ऐसी ऐसी समस्या पैदा कर दी है जिसकी आपने और हमने शायद अभी कल्पना भी नहीं की होगी। दुनिया का सबसे बड़ा और पुराना प्रोफेशन सेक्स वर्क का पेशा बड़े संकट के दौर में पहुंच गया है। सवाल उठ रहा है कि क्या यह धंधा अब चल पाएगा? विभिन्न देशो में लॉकडाउन में ढील देने के बाद अधिकारियो को समझ नहीं आ रहा है कि इस धंधे का नियम क्या होगा? स्विट्ज़रलैंड के सेक्स वर्कर्स ने अपने कुछ नियम जारी किये है। उनका कहना है कि इन नियमो के पालन से वेश्यालयों में कोरोना का संकट कम किया जा सकता हैं। इस आमिर देश में 1942 से सेक्स वर्क क़ानूनी है. दो महीने पहले सरकार ने कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए इस पर बैन लगा दिया था. अब नए नियम के तहत सेक्स वर्कर्स को उम्मीद है सरकार उन्हें मौके देगी। नए नियम में ग्राहकों के चेहरे से एक खास दुरी बनाये रखने की बात कही गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि हर ग्राहक के आने के बाद 15 मिनट वेंटिलेशन होना चाहिए। साथ ही कमरे में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। ग्राहकों के लिए तय किया गया है कि वो अपना मुँह और नाक ढक कर रखेंगे। वैश्यालयों में सेनिटाइज़र उपलब्ध कराया जाएगा। सेक्स वर्कर्स के कपडे और दूसरे सामान को टच नहीं करेंगे। ग्राहकों का कांटेक्ट डेटा भी 4 हफ्ते तक रिकॉर्ड में रखा जाएगा। स्विटजरलैंड में लॉकडाउन की अगली ढील 8 जून को दी जाएगी। सेक्स वर्कर्स को उम्मीद है उन्हें इस दौरान राहत मिलेगी।

You might also like
Leave a comment