राष्ट्रवादी सांसद सुनील तटकरे चंद्रकांत पाटिल के बंगले पर, नई राजनीतिक चर्चाएं शुरू

0

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाईन – फ़िलहाल भाजपा में प्रवेश करने को लेकर होड़ मची हुई है । इससे विरोधी दलों की कमर टूट गई हैं । ऐसी स्थिति में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और मंत्री चंद्रकांत पाटिल के मंत्रालय के सामने सरकारी निवास इन सभी राजनीतिक घटनाक्रम का केंद्र बना हुआ हैं ।

सुनील तटकरे ने भी चंद्रकांत पाटिल से मुलाकात की
मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस के सांसद सुनील तटकरे कुछ निजी कार्यो को लेकर चंद्रकांत पाटिल के बंगले पर गए थे । लेकिन उस वक्त हाल ही में राष्ट्रवादी को छोड़कर भाजपा में प्रवेश की प्रतीक्षा कर रहे वैभव पिचड़, चित्रा वाघ, विधायक संदीप नाईक की बैठक चल रही थी । सुनील तटकरे की एंट्री से सभी अवाक रह गए ।

सुनील तटकरे तत्काल बंगले से निकल गए
उन्होंने इस मौके पर कहा कि पार्टी में प्रवेश को लेकर बिना कारण चर्चा नहीं हो । यह कह कर सुनील तटकरे तत्काल चंद्रकांत पाटिल के बंगले से बाहर निकल गए । लेकिन वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने अपने मोबाइल कैमरे में उनकी तस्वीर ले ली ।

You might also like
Leave a comment