56 इंच की छाती तब 12 इंच की क्यों हो जाती है ?

मावल की सभा में शरद पवार ने उठाया सवाल

0
पिंपरी – घायल सैनिक को गिरफ्तार न करने और तुरंत रिहा करने संबन्धी जिनेवा करार एवं अमेरिका समेत दूसरे राष्ट्रों के दबाव के चलते पाकिस्तान को हमारे अभिनन्दन वर्धमान को छोड़ना पड़ा। मगर हमारे प्रधानमंत्री उसकी रिहाई के श्रेय लेने और उसके आधार पर वोट पाने में जुटे हैं। अगर वाकई में अभिन्दन को उन्होंने छुड़ा कर लाया है तो हमारे कुलभूषण के मामले उनकी 56 इंच की छाती 12 इंच की क्यों हो जाती है? इस बारे में जब प्रधानमंत्री से परोक्ष मुलाकात होगी तब जरूर पूछूंगा। इन शब्दों में राष्ट्रवादी कांग्रेस के हाइकमान शरद पवार ने गुरुवार को मावल में एक प्रचार सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

पवार ने कहा कि, नरेंद्र मोदी ने पिछले चुनाव में जनहित के काम करने, उद्योग व्यवसाय को बढ़ावा देने, बेरोजगारों को रोजगार देने, देश की एकता बनाये रखने, किसानों के हित का जतन करने जैसे आश्वासन देकर वोट मांगे। लोगों ने उन्हें मौका भी दिया मगर मोदी ने उनके साथ धोखाधड़ी की। नोटबन्दी से काला धन बाहर निकालने का भरोसा दिलाया मगर ये भूल गये कि काला धन उद्योगपतियों के पास होता है न कि आम जनता के पास। नोटबन्दी का फैसला अविचार से लिया गया फैसला था। उससे 15 लाख लोगों की नौकरियां गई। हर स्तर पर भाजपा सरकार विफल साबित रही है। जबकि देश का सही मायने में विकास कांग्रेस ने ही किया। चाकण, तलेगांव, शिरूर, हिंजवड़ी में औद्योगिक बसाहटें निर्माण कर रोजगार के भारी अवसर पैदा किये।

उन्होंने आगे कहा, देश की राजनीति बदल रही है। यशवंतराव चव्हाण ने जैसे 1967 में जैसे युवाओं को मौका दिया। वही विचार कर काँग्रेस और राष्ट्रवादी काँग्रेस ने नई पीढ़ी के युवाओं को लोकसभा चुनाव में मौका दिया है। संग्राम जगताप, धनंजय महाडिक, पार्थ पवार, संजयमामा शिंदे, डॉ. अमोल कोल्हे जैसे नए चेहरे सामने लाये हैं। उन्हें मौका देने के लिहाज से चुनाव न लड़ने का फैसला किया। उन्हें नेतृत्व का मौका देकर राज्य की आम जनता के मसलों को हल करता देखने की तमन्ना है। यह भावनात्मक प्रतिपादन भी उन्होंने किया। मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र से काँग्रेस-राष्ट्रवादी काँग्रेस, शेकापा, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन, आरपीआय कवाडे, गवई गुट, स्वाभिमानी रिपब्लिकन पार्टी महागठबंधन के प्रत्याशी पार्थ पवार के प्रचारार्थ तलेगांव दाभाडे के वैशाली मंगल कार्यालय में आयोजित सभा के मंच पर राष्ट्रवादी के  जिलाध्यक्ष प्रदीप गारटकर, स्वाभिमानी रिपब्लिकन पार्टी के रमेश सालवे, पूर्व सांसद नाना नवले, पूर्व विधायक कृष्णराव भेगडे, तालुकाध्यक्ष बबनराव भेगडे, म्हाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कोलते, जालिंदर कामठे, विधायक जयदेव गायकवाड, रामराव वलकुटे, माऊली दाभाडे, बापूसाहेब भेगडे, बालासाहेब नेवाले आदि समेत महागठबंधन के कई आला नेता मौजूद थे।

You might also like
Leave a comment