क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर लगा 8 महीने का बैन, डोपिंग में फंसे

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाईन – पृथ्वी शॉ और क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेल चुके पृथ्वी शॉ पर बीसीसीआई ने 8 महीने का बैन लगा दिया है। दरअसल पृथ्वी शॉ के यूरीन सैंपल में जो प्रतिबंधित पदार्थ मिला है, उसका नाम टर्ब्यूटलाइन है। इसका इस्तेमाल कफ सिरप में किया जाता है। जिसके बाद उनपर 15 नवंबर तक बैन लगा दिया गया। यह टेस्ट बीसीसीआई की एंटी डोपिंग प्रोग्राम के तहत किया गया था। उनका ये निलंबन 16 मार्च 2019 से शुरू हुआ है जो 15 नवंबर 2019 तक लागू रहेगा।

बैन लगने के बाद पृथ्वी शॉ की सफाई –
बैन लगने के बाद पृथ्वी शॉ ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे आज पता चला कि मैं नवंबर के मध्य तक क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा। ये एक कफ सिरप में मौजूद प्रतिबंधित पदार्थ की वजह से हुआ जो मैंने अनजाने में ले लिया था। फरवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान मुझे सर्दी-जुकाम हो गया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मैं पैर की चोट से जूझ रहा था, मैं ठीक होने के बाद क्रिकेट की ओर लौट रहा था और इसी जल्दबाजी में मैंने सावधान रहने के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया।

दो और खिलाड़ियों पर लगा है प्रतिबंध –
सिर्फ पृथ्वी शॉ ही नहीं दो अन्य खिलाड़ियों को भी बीसीसीआई ने डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाते हुए उन्हें निलंबित किया है। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के तहत खेलने वाले क्रिकेट अक्षय दुलरवार और राजस्थान के लिए खेलने वाले दिव्य गजराज को भी निलंबित किया गया है।

You might also like
Leave a comment