उदयनराजे को मैं देखता हूं, आप रुके : शरद पवार

0

सातारा : पोलिसनामा ऑनलाईन – राष्ट्रवादि कांग्रेस के सातारा-जावली के विधायक शिवेंद्रराजे भोसले ने शनिवार की देर रात पुणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की । इस मुलाकात के दौरान शिवेंद्रराजे भोसले से कहा कि उदयनराजे को मैं देखता हूं, आप पार्टी नहीं छोड़े।

पार्टी छोड़ने को लेकर शिवेंद्रराजे अडिग
बैठक के बाद शिवेंद्रराजे के राष्ट्रवादी कांग्रेस छोड़ने के अपने निर्णय पर कायम रहने की खबर है । सातारा-जावली के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तत्कालीन विधायक व पूर्व मंत्री स्व. अभयसिंहराजे भोसले के पुत्र शिवेंद्रराजे भोसले ने राष्ट्रवादी कांग्रेस को छोड़ने की खबर के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस उनको मनाने में जुट गई है।

शरद पवार और शिवेंद्रराजे के बीच गोपनीय बैठक
शनिवार को शरद पवार ने उन्हें बैठक के लिए बुलाया था. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच गोपनीय बैठक हुई । इस बैठक में शिवेंद्रराजे ने कहा कि हमेशा ईंमानदार रहने किए बावजूद लगातार कार्रवाई की जा रही है। मैं पार्टी के प्रति ईमानदार हूं फिर भी मेरे साथ अन्याय हो रहा है और जो पार्टी के खिलाफ बोलते है उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती हैं ।इससे अच्छा मैं सब छोड़ दू । इस तरह के शब्दों में उन्होंने शरद पवार के समक्ष अपनी बात रखी. शरद पवार ने करीब डेढ़ घंटे शिवेंद्रराजे को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि उदयनराजे देखता हूं । आपकी पार्टी को जरुरत है आप पार्टी नहीं छोड़े।

कार्यकर्ता जो निर्णय लेंगे उसके साथ मुझे जाना होगा
शरद पवार के समझाने के बाद भी भोसले ने कहा कि 31 को मैंने कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया है । कारखाना कार्यस्थल पर कार्यकर्ता जो निर्णय लेंगे मुझे उसके साथ जाना होगा। इस तरह से शरद पवार के साथ बैठक के बाद भी भोसले अपने निर्णय पर कायम नज़र आये।

You might also like
Leave a comment