Triple Talaq : बिल पास होते ही बीजेपी ने शेयर किया ट्रिपल मोदी कार्टून, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाईन – लोकसभा के बाद आखिरकार तीन तलाक बिल कल भारी हंगामों के बीच राज्यसभा में भी पास हुआ। जिसे बीजेपी की ऐतिहासिक जीत मानी जा रही है। मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के हित को ध्यान में रखते हुए तत्काल तलाक देने के मामले में पुरुषों के लिए सजा का प्रावधान भी रखा गया है। विपक्ष की कड़ी आनाकानी के बाद तीन तलाक बिल कल राज्यसभा में पास किया गया। इस बीच कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ऊपरी सदन में मानवता के मुद्दों और मुस्लिम महिलाओं के हित पर बहस रखते हुए तीन तलाक को कानूनी तौर पर नामंजूर करने के लिए प्रस्ताव रखा।

बीजेपी ने शेयर किया कार्टून
तीन तलाक बिल पास होने के बाद कल बीजेपी की ओर से शाम 7:30 बजे के आसपास कार्टून शेयर किया गया। जिसमें ‘नो मोर तलाक-तलाक-तलाक’ लिखा है। इस कार्टून में एक मुस्लिम महिला को उसका पति तीन तलाक देते नजर आ रहा है। इसके बाद महिला एक हथौड़ा लेकर पति के सिर पर मार रही है। हथौड़ा लेकर खड़ी महिला वाले कॉर्टून में मोदी-मोदी-मोदी लिखा है। इस कार्टून के सामने आते ही हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी। साथ ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।

बता दें कि लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी तीन तलाक बिल पास हो गया। राज्यसभा में बिल के पक्ष में 99 और विपक्ष में 84 वोट पड़े। अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। तीन तलाक का विरोध करने वाले दलों के राज्यसभा में वोटिंग के दौरान गैर मौजूद रहने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस का कहना है कि पार्टी बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजना चाहती थी, जिसके लिए वोटिंग हुई।

You might also like
Leave a comment