कोरोना कभी नहीं होगा खत्म… भाजपा विधायक ने किया सनसनीखेज वाला वीडियो ट्वीट

0

मुंबई : पोलीसनामा ऑनलाइन – मुंबई में बढ़ रहे कोरोना के बीच भाजपा विधायक नितेश राणे ने एक सनसनीखेज वाला वीडियो ट्वीट किया है। राणे ने वीडियो को ट्वीट करते हुए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए है। इस वीडियो में दो डॉक्टर आपस में फ़ोन पर बात कर रहे है। नीतेश ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि दोनों मुंबई के कूपर अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सक है।

वीडियो में एक डॉक्टर दूसरे डॉक्टर से कहते हुए सुनाई दे रहे है कि ‘कोरोना एक बड़ा व्यवसाय बन गया है। कई लोग इसका फ़ायदा उठा रहे है। 25-25 और 50-50 करोड़ रुपये क्वारंटाइन सेंटर के नाम पर दिए जाते हैं। महापालिका का सारा पैसा खर्च हो चुका है। कोरोना का कारोबार अभी शुरू हुआ है। जब हमारे डीन और मैं कोविद केंद्र जाते हैं, तो हम देखते हैं कि यह व्यवसाय चल रहा है। वे इस कोरोना को समाप्त नहीं करना चाहते क्योंकि यह व्यवसाय बंद हो जाएगा।’ डॉक्टर आगे कहते है कि ‘हमारी सरकार ने इस व्यवसाय को अब शुरू किया है। इन्हे अर्थव्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है। वे बस अपना पॉकेट भरना चाहते है।’

वीडियो का हवाला देते हुए नितेश ने राज्य सरकार पर कोविड घोटाले का आरोप लगाया है। यही बात डॉक्टर बार-बार कह रहे हैं। नीतेश ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना का कारोबार चलाया है और इससे भारी कमाई हो रही है।

You might also like
Leave a comment