निर्भया केस : चारों दोषियों को कल ही दी जाएगी फांसी, दोषियों के पास नहीं बचा है कोई भी विकल्प

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – निर्भया केस के दोषियों को 3 मार्च सुबह 6 बजे फांसी देने का ऐलान किया गया। पटियाला हाउस कोर्ट ने ये डेथ वारंट जारी किया है। जिसके मुताबिक फांसी तिहाड़ जेल में दी जाएगी। दोषियों के खिलाफ ये तीसरा डेथ वारंट जारी हुआ है। पटियाला हाउस कोर्ट ने ये डेथ वारंट जारी किया है। इससे पहले 21 जनवरी और 1 फरवरी के लिए भी डेथ वारंट जारी किया गया था, लेकिन वे कोई ना कोई कानूनी पेंच निकालकर बच जाया करते थे। हालांकि अब सभी दोषियों के विकल्प खत्म हो गए है। किसी के पास कोई भी विकल्प नहीं बचा है।

दोषी पवन ने फांसी से बचने के लिए आखिरी विकल्‍प को अपना लिया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा क्‍यूरेटिव पिटीशन खारिज होने के कुछ ही देर बाद दोषी पवन ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास दया याचिका भेज दी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद निर्भया के दोषी के सभी कानूनी विकल्‍प समाप्‍त हो गए थे। इस बीच, पवन ने राष्‍ट्रपति के पास दया याचिका की अर्जी भेज दी। दोषी पवन के वकील एपी सिंह ने बताया कि दोपहर 12 बजे मर्सी पिटीशन भेजी गई थी।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दोषी अक्षय और पवन की तरफ से लगाई गई याचिका को पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज कर दिया। पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के चारों दोषियों को लेकर 3 मार्च के लिए डेथ वारंट जारी किया है।

कल ही होगी फांसी –

निर्भया के दोषियों को फांसी पर चढ़ाने के लिए तीसरी बार डेथ वारंट जारी किया गया है। इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने दो बार डेथ वारंट जारी किया था, लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण दोनों बार डेथ वारंट कैंसिल कर दिया गया है। तीसरे डेथ वारंट के अनुसार, निर्भया के चारों दोषियों को 3 मार्च की सुबह 6 बजे फांसी दिया जाना है।

You might also like
Leave a comment