निर्भया की मां को चुनाव लड़ाने की तैयारी , टिकट देने को बेताब हर पार्टी 

0

नई दिल्ली, पोलिसनामा ऑनलाइन –निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने की तारीख तय हो गई है. इसके साथ ही निर्भया के मां को लेकर राजनीतिक दलों में एक अजीब ही होड़ शुरू हो गई है. होड़ है उन्हें खुद के दल के टिकट पर चुनाव लड़ाने का. हर राजनीतिक दल को लग रहा है कि वह एक जिताऊ उम्मीदवार साबित हो सकती है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि जो महिला इतनी जद्दोजेहद करके बेटी के लिए न्याय लिया है उससे बढ़कर समाज में संघर्ष करने वाली महिला का उदाहरण नहीं हो सकता है.

पार्टियों को लगता है कि वह जिस सीट से चुनाव लड़ेगी वहां तो जीत मिलेगी ही साथ ही आसपास की दूसरी सीटों पर भी जीत मिलेगी। चुनाव लड़ने की चर्चा पर निर्भया की माँ ने कहा कि किसी भी पार्टी से कोई बात नहीं चल रही है. उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकते देखना है. इसके अलावा कोई बात मेरे दिमाग में नहीं है. उसके बाद अगर किसी पार्टी से चुनाव लड़ने की बात आएगी तो देखा जाएगा।

आम आदमी पार्टी

 

लोगो से बातचीत कर आम आदमी पार्टी मैनिफेस्टो तैयार कर रही है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि मेनिफेस्टो में मुख्य रूप से 10 मुद्दों पर फोकस किया जाएगा।

कांग्रेस पार्टी

 

चुनाव में  कांग्रेस का ज्यादा जोर युवाओ को अपनी तरफ खींचना है. कांग्रेस कॉलेज स्टूडेंट्स  को फ्री मेट्रो की सुविधा देने का मन बना रही है. कांग्रेस  दिल्ली में 600 यूनिट तक बिजली फ्री देने का एलान किया है।  छोटी इंडस्ट्री को भी 200 यूनिट तक बिजली फ्री देने का वादा किया गया है. इसके साथ ही वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन राशि को बढाकर  हर महीने 5000 रुपए करने की बात कही गई है.

भारतीय जनता पार्टी

 

पार्टी घोषणापत्र तैयार करने के लिए जनता की राय ले रही है. एक कमिटी बनाई गई है जिसका नेतृत्व डॉ.  हर्षवर्धन कर रहे है. मनोज तिवारी का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने पिछले पांच साल में हर परिवार को जितना फायदा पहुंचाने का दावा किया है भाजपा उससे कम से कम पांच गुना जायदा  फायदा देगी।
You might also like
Leave a comment