आरोग्य सेतु ऐप जैसा कोई ऐप नहीं, हर किसी के पास होना चाहिए : हरदीप सिंह पुरी
नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार ने कई उपाए बताए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया। लेकिन कोरोना से बचपना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में आरोग्य सेतु ऐप बनाया गया जो आपको कोरोना सारि जानकारी देगा। आपको कोरोना है या नहीं, आपके आस-पास कितने कोरोना पीड़ित है।
इस पर मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा- मेरा मानना है कि आरोग्य सेतु एक ऐसा ऐप है जो हर किसी के पास होना चाहिए। यह एक बेहतरीन कांटेक्ट-ट्रेसिंग ऐप है। इस ऐप की तुलना किसी से नहीं की जा सकती।
Arogya Setu app is something I would suggest to everyone as it is an excellent contact-tracing app. There is nothing comparable to this app: Union Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri pic.twitter.com/43kkPr1h2W
— ANI (@ANI) May 23, 2020
आगे हवाई यात्रा की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा हम अपना पूरा प्रयास कर रहे है। जल्द ही इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाई जाएगी।
We are doing the best we can and adding more flights. We will increase the number of International passenger flights in the coming days: Union Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri pic.twitter.com/wQZ6MIaAjc
— ANI (@ANI) May 23, 2020