MVA में कोई दरार या आपातकालीन स्थिति नहीं

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना महामारी के इस संकट में महाराष्ट्र में राजनीती शुरू हो गई है। महाराष्ट्र के मुख्तमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज वर्षा बंगले पर गठबंधन सहयोगियों की बैठक राखी थी। कयास लगाए जा रहे है कि महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार खतरे में है।

इससे पहले भी उद्धव ठाकरे शरद पवार के साथ मीटिंग कर चुके है। सरकार पर उठते सवाल पर महाराष्ट्र स्पीकर ने सरकार गिरने की बातों को नाकारा है। एमवीए में दरार की खबरों के बीच, महाराष्ट्र के स्पीकर का कहना है कि राज्य में कोई ‘आपातकालीन’ या ‘राजनीतिक स्थिति’ नहीं है।