बड़ी खबर ! रेलवे ने साफ किया – किसी को नौकरी से नहीं निकला जाएगा और न ही भर्तियां कम होगी, बदल सकती है जॉब प्रोफाइल

0

नई दिल्ली, 4 जुलाई – रेलवे ने कोरोना महामारी के बीच अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने साफ कर दिया है कि न ही किसी की नौकरी जाएगी और न ही भर्तियां कम होगी लेकिन जॉब प्रोफाइल जरुर बदल सकता है।

रेलवे के डीजी (एचआर ) आनंद एस खाती ने कहा कि रेलवे में न तो किसी की नौकरी जा रही है और न ही भर्तियां कम की जा रही है। उन्होंने कहा कि गैर सुरक्षा के खाली पदों को सरेंडर करने से रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर की नई परियोजनाओं के लिए और ज्यादा सेफ्टी वाली वैकेंसी निकालने में मदद मिलेगी। रेलवे में आधुनिक टेक्नोलॉजी के जरिये नए सेक्टर्स बन रहे है। इसलिए विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए चल रहे भर्ती अभियान हमेशा की तरह जारी रहेगा। रेलवे में नौकरी में कटौती नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि तकनीकि हस्तक्षेप के कारण कुछ जॉब प्रोफाइल बदल सकते है, जिसमे कर्मचारी फिर से कुशल होंगे, लेकिन कोई कटौती नहीं होगी। रेलवे में मौजूदा समय में 12,18,335 कर्मचारी है। रेलवे अपनी कमाई का 65% वेतन और पेंशन के भुगतान पर करती है।

You might also like
Leave a comment