शिवसेना विधायक चाबुकस्वार के खिलाफ गैर संज्ञेय मामला दर्ज

0
हितेश मूलचंदानी मर्डर केस पर पिंपरी में गरमाई सियासत
पिंपरी :पुलिसनामा ऑनलाइन – होटल के बाहर हुए विवाद में हितेश गोदुमल मूलचंदानी नामक युवक को अगवा करने के बाद उसकी निर्ममता से हत्या कर दी गई। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य एक अब तक फरार है। इस हत्याकांड के बाद से पिंपरी कैम्प में सियासत गरमाने लगी है। हितेश के पिता पर उसकी हत्या के लिए पूर्व उपमहापौर व राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक डब्बू उर्फ हीरानंद आसवानी जिम्मेदार रहने का बयान देने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। यह शिकायत करते हुए आसवानी ने शिवसेना के स्थानीय विधायक एड गौतम चाबुकस्वार समेत कुछ लोगों पर उनकी बेवजह बदनामी करने का आरोप लगाया है। इस बारे में पिंपरी पुलिस थाने में चाबुकस्वार व अन्य लोगों के खिलाफ गैर संज्ञेय मामला दर्ज किया गया है।
पिंपरी पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया है उनमें पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से शिवसेना के विधायक एड गौतम चाबुकस्वार, व्यापारी जीतू मंगतानी, राजू नागपाल, किशोर केसवानी और सुरेश निकालजे सभी निवासी पिंपरी का समावेश है। उन पर हितेश मूलचंदानी हत्याकांड के मामले में नगरसेवक डब्बू आसवानी और उनके परिवार की सोशल मीडिया पर बेवजह बदनामी की जा रही है। साथ ही हितेश के पिता गोदुमल पर पुलिस और अदालत में आसवानी के खिलाफ बयान देने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। आसवानी की शिकायत के आधार पर पिंपरी पुलिस ने विधायक चाबुकस्वार और अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 509, 506, 34 के तहत गैर संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया है। पुलिस उपनिरीक्षक डीएम निकम मामले की छानबीन में जुटे हैं। इस मामले में संबंधितों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा और साइबर क्राइम के तहत शिकायत दर्ज कराने की जानकारी डब्बू आसवानी ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी। इस मौके पर उद्योगपति राजू आसवानी और हितेश के पिता गोदुमल मूलचंदानी भी मौजूद थे। मूलचंदानी ने उन्हें विधायक चाबुकस्वार, किशोर केसवानी के दबाव बनानेवाले फोन आने की बात स्वीकारी। आसवानी ने फोन कॉल की कॉल रिकॉर्डिंग और उनके खिलाफ फोन व सोशल मीडिया पर की जा रही बदनामी के मैसेज भी मीडिया के समक्ष पेश किये।
क्या है पूरा मामला
23 जुलाई के तड़के तीन बजे के करीब पिंपरी स्टेशन के पास कुणाल होटल के सामने पेशाब करने से मना करने पर होटल के कर्मचारियों और आरोपियों के बीच झगड़ा हुआ। इस विवाद में होटल मालिक के साथ आये हितेश गोदुमल मूलचंदानी (23, निवासी बी ब्लॉक, पिंपरी कैम्प, पुणे) नामक युवक को अगवा कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। इस मामले में एक नाबालिग उम्र के लड़के को हिरासत में लेकर पिंपरी पुलिस ने अरबाज मुन्ना शेख (20, निवासी खड़की, पुणे), अक्षय संजय भोसले उर्फ लिंगा (25) निवासी शितोलेनगर, सांगवी, पुणे और योगेश विट्ठल टोनपे उर्फ लंगड़ा (20) निवासी जगताप चाल, पिंपले गुरव, पुणे, अमीन फिरोज खान निवासी मोमिनपुरा, गंजपेठ, पुणे नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनका शाहबाज सिराज कुरेशी निवासी कासारवाडी नामक साथी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
You might also like
Leave a comment