बारिश और लैंडस्लॉइड के कारण पुणे-मुंबई के बीच नही चली एक भी ट्रेन!

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – पुणे और आसपास भारी बारिश तथा घाट सेक्शन में लैंड स्लाइडिंग के कारण रेलवे प्रशासन भी परेशान है. जिसके चलते आज 8 अगस्त  को पुणे और मुंबई के बीच एक भी ट्रेन नहीं चली. पुणे से मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों के कैंसिल हो जाने के कारण हजारों यात्रियों को परेशानी होे रही है वहीं रेलवे को भी लाखों रुपयों का नुकसान हो रहा है. रेलवे की बुकिंग विंडो पर रिफंड लेने वालों की भी कतारें देखी जा सकती हैं. इसके अलावा लंबी दूरी की भी कई ट्रेनों को कैंसिल और डाइवर्ट किया गया है.

सभी ट्रेन रद्द रही
पुणे और मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनों सिंहगड़ एक्सप्रेस, प्रगति एक्सप्रेस, डेक्कन क्वीन, इंद्रायणी एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा डेक्कन एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द रही. इसके अलावा ट्रेन नंबर 11024 कोल्हापुर-मुंबई सह्याद्री एक्सप्रेस, 17412 कोल्हापुर-मुंबई महालक्ष्मी एक्सप्रेस तथा 22108 लातूर-मुंबई एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है तथा ट्रेन नंबर 12702 हैदराबाद-मुंबई एक्सप्रेस को पुणे में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. यह ट्रेन गुरुवार को पुणे से ही हैदराबाद के लिए रवाना हुई. इसके साथ ही पुणे-जयपुर का रूट डायवर्ट किया गया है यह ट्रेन दौंड, मनमाड, भुसावल, भोपाल, नागदा के रास्ते जयपुर के लिए चलाई गई. पुणे-इंदौर एक्सप्रेस को पनवेल में ही शार्ट टर्मिनेट किया गया है. यह ट्रेन पनवेल से ही इंदौर के लिए चलाई गई.

You might also like
Leave a comment