मॉल्स व मल्टिप्लेक्स में मुफ्त पार्किंग सुविधा के लिए भेजे जा रहे नोटिस

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाईन – शहर व उपनगरीय क्षेत्रों के मॉल्स व मल्टिप्लेक्स में खरीदी के लिए आने वाले लोगों को मुफ्त पार्किंग सुविधा मुहैया कराने का प्रस्ताव पुणे मनपा की शहर सुधार समिति ने मंजूर किया है। इसके तहत् अब पार्किंग शुल्क वसूलने वाले मॉल्स व मल्टिप्लेक्सों को नोटिस भेजा जाएगा। शहर सुधार समिति के अध्यक्ष अमोल बालवड़कर ने कहा कि शहर में लगभग 15 मल्टिप्लेक्स व 40 बड़े मॉल्स हैं, जहां फोर व्हीलर्स के लिए 20 से 40 रुपये तथा टू-व्हीलर्स के लिए 10 से 20 रुपये शुल्क लिया जाता है। इस तरह गैरकानूनी ढंग से शुल्क लिये जाने के कारण निःशुल्क पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। निःशुल्क पार्किंग के लिए भले ही कोई नियम, कानून या प्रावधान न हो, लेकिन इसके बावजूद हम नोटिस भेजेंगे।

ट्रैफिक पुलिस विभाग ने वर्ष 2012 में शहर के सभी मॉल्स व मल्टिप्लेक्स में गाड़ियों की पार्किंग के लिए शुल्क की वसूली रोकने का प्रस्ताव रखा था। इस पर तत्कालीन आयुक्त महेश पाठक ने मनपा के कंस्ट्रक्शन विभाग को कानूनी विषयों की जांच करने का निर्देश दिया था, लेकिन एकाधिकार और प्रतिबंधात्मक व्यापार व्यवहार अधिनियम (एमआरटीपी एक्ट) व मनपा के डेवलपमेंट कंट्रोल रूल्स के प्रावधानों के अभाव के कारण पार्किंग शुल्क की वसूली बंद नहीं हुई। अब मनपा के विधि विभाग ने इस संबंध में 2003 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा सुनाये गये उस फैसले का संदर्भ दिया है, जिसमें मॉल्स व मल्टिप्लेक्स को मुफ्त पार्किंग देने की बात कही गई है।

You might also like
Leave a comment