अब 65 साल से ज्यादा उम्र के आर्टिस्ट कर सकेंगे शूटिंग, बॉम्बे हाई कोर्ट ने सरकार का आदेश किया खारिज

0

मुंबई : ऑनलाइन टीम – कोरोना काल के बाद मुंबई में टीवी सीरियल्स के बाद फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग भी शुरू होने की राह पर हैं। करीब तीन महीने तक शूटिंग बंद होने के बाद कई स्टूडियों में काम शुरू हो गया है। हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के मद्देनजर 65 साल से अधिक उम्र के कलाकारों की शूटिंग पर रोक लगाई थी। सरकार के इस आदेश को बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

अब उम्रदराज़ कलाकार सेट पर वापस लौट सकेंगे और शूटिंग में भाग ले सकेंगे। बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के उस आदेश को निरस्त कर दिया है, जिसमें कोविड-19 महामारी के प्रकोप के मद्देनज़र 65 से अधिक वाले कलाकारों और तकनीशियनों को शूटिंग करने से रोक दिया गया था। जस्टिस एसजे कथावाला और आरआई चागला की बेंच ने 30 मई और 23 जून को जारी की गयी सरकारी एडवाइज़री पर अपना फ़ैसला दिया है।

हालांकि बेंच ने यह साफ़ कर दिया है कि फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम करने वाले 65 प्लस लोगों के लिए बाकी एडवाइज़री यथावत रहेंगी। इंडियन फ़िल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट अशोक पंडित ने ट्वीट करके इस फ़ैसले की जानकारी दी और बधाई दी।

You might also like
Leave a comment