अब हर हफ्ते रसोई गैस सिलिंडर के दाम में होंगे बदलाव, प्रस्ताव सरकार के पास
![](https://policenama.com/hindi/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/gas.jpg)
नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : अब हर हफ्ते रसोई गैस सिलिंडर के दाम में बदलाव की रणनीति पर तेल कंपनियां विचार कर रहीं हैं। तेल कंपनियों का कहना है कि ऐसा करने से कंपनी और ग्राहक, दोनों को फायदा है, लेकिन जानकारों का कहना है कि इससे ग्राहकों की जेब कटेगी। प्रस्ताव केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के पास भेज दिया गया है। सरकार की हरी झंडी मिलते ही तेल कंपनियां इसे लागू करने की तिथि की घोषणा कर सकती हैं।
एक अन्य अधिकारी ने संभावना जतायी कि यह प्रस्ताव अगले वित्त वर्ष से लागू हो सकता है। उनका कहना है कि सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद कंपनियां अगले वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल से हर हफ्ते रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी या कटौती करना शुरू कर सकती हैं।
तेल कंपनियों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से कंपनी और ग्राहक, दोनों को फायदा होगा। दूसरी तरफ, जानकारों का कहना है कि तेल कंपनियां अपने फायदे के लिए ऐसा कर रही हैं। अंतत: ग्राहकों को ही पलीता लगने वाला है। इसे सिरे से खारिज करते हुए तेल कंपनियों का कहना है कि फायदा ग्राहकों को होगा, क्योंकि किसी महीने अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी के दाम में काफी बढ़ोतरी हो जाती है, लेकिन घरेलू बाजार में एक महीने बाद कीमत बढ़ा पाते हैं। इस तरह से हर रोज घाटा बढ़ता जाता है। इसी तरह यदि अंरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमत घटती है तो ग्राहकों को महीने भर बढ़ा हुआ दाम चुकाना पड़ता है।
तेल कंपनियों की इस वकालत को फिजूल बताते हुए जानकार मानते हैं कि अगर ग्राहकों का फायदा होता तो तेल कंपनियां इतना जोर क्यों लगातीं। निश्चित ही इसमें छिपा हुआ एजेंडा है, जिसे तेल कंपनियों ने भांप लिया है। अब देखना यह है कि सरकार क्या निर्णय लेती है।