लुच्चा-लफंगा और शराबी हैं कमलनाथ, इमरती के बयान से फिर नया विवाद

0

ग्वालियर. ऑनलाइन टीम – मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर होने वाले बहुत ही अहम उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। उपचुनाव की अहमियत इसी बात से समझी जा सकती है कि इसके नतीजे तय करेंगे कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार सत्ता में रहेगी या नहीं। इसी कारण मध्यप्रदेश में बयानों का सियासी विवाद मर्यादाओं को लांघता जा रहा है। या कहें, तार-तार करता जा रहा है।

कमलनाथ के ‘माल’ वाले बयान का अभी मामला गर्म ही था कि इमरती देवी ने कमलनाथ को लुच्चा-लफंगा और शराबी बता दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इमरती देवी ने कहा कि कमलनाथ शराबी कबाड़ी की तरह बन गए हैं। जैसे शराबी के सामने से कोई महिला निकलती है तो शराबी-कबाड़ी महिला पर अभद्र टिप्पणी करता है कि देखो क्या आइटम जा रहा है, ऐसे ही कमलनाथ भी अब लुच्चे-लफंगे बन गए हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आईं इमरती देवी को कमलनाथ ने एक चुनावी सभा में ‘आइटम’ बता दिया और बीजेपी ने तत्काल इस मुद्दे को लपककर इसे दलित महिला का अपमान करार दिया है। इमरती देवी भी डबरा के शांति गार्डेन में आयोजित भाजपा के युवा सम्मेलन में बरस पड़ीं। उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर आइटम बयान को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- ‘मेरे ससुर के सामने, सास नन्द, देवरानी जेठानी, बेटों के सामने कमलनाथ ने ऐसी भाषा बोली है।

मैं आपके परिवार की महिला हूं और अगर 3 तारीख को आपने मेरी लाज नहीं रखी तो आप जानो और आपका काम जाने। कमलनाथ को शर्म नहीं आई भगवती के दिन चल रहे थे, जिसमे ऐसी भाषा बोली, देख लेना अब भविष्य में कभी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं आएगी। मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

You might also like
Leave a comment