अब राष्ट्रवादी और समार्थितों के समर्थन आयी मनसे

0

पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाइन –  कांग्रेस के बाद अब मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) भी पिंपरी चिंचवड़ शहर में राष्ट्रवादी कांग्रेस और राष्ट्रवादी द्वारा समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में आगे आयी है। पार्टी के प्रदेश के नेता बाबू वाग्सकर ने रविवार को चिंचवड़ में एक संवाददाता सम्मेलन के जरिए पिंपरी विधानसभा से राष्ट्रवादी कांग्रेस- कांग्रेस महागठबंधन के प्रत्याशी अण्णा बनसोडे, चिंचवड़ विधानसभा से निर्दलीय औऱ राष्ट्रवादी- वंचित बहुजन आघाडी द्वारा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी राहुल कलाटे एवं भोसरी विधानसभा से महागठबंधन द्वारा समर्थित प्रत्याशी विलास लांडे को बिनाशर्त समर्थन देने की घोषणा की। इस समर्थन के बाद राष्ट्रवादी और समार्थितों की ताकत और बढ़ गई है जिसे भाजपा- शिवसेना महायुति के समक्ष कड़ी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है।

वाग्सकर ने बताया कि, विधानसभा चुनाव के लिए मनसे ने राज्यभर में कुल 106 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं। पिंपरी चिंचवड़ समेत राज्य में कई जगहों पर जहां मनसे के प्रत्याशी नहीं हैं वहां राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस और उसके समर्थित प्रत्याशियों को समर्थन देने का फैसला किया है। कुछ जगहों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस ने भी मनसे के प्रत्याशियो को समर्थन दिया है। मनसे की लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा हाईकमान अमित शाह के खिलाफ है। इसके चलते मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे के आदेशानुसार दोनों कांग्रेस और उसके समर्थित प्रत्याशियों को समर्थन दिया गया है। इसके लिए हमने कोई शर्त नहीं रखी है। अब पिंपरी चिंचवड़ में भी मनसे कार्यकर्ता प्रचार के आखिरी सप्ताह में उक्त प्रत्याशियों के प्रचार में सक्रिय होंगे। इस संवाददाता सम्मेलन में प्रत्याशी व पूर्व विधायक अण्णा बनसोडे, राहुल कलाटे, विलास लांडे, मनसे के शहराध्यक्ष सचिन चिखले, विपक्षी दल के नेता नाना काटे, पूर्व विपक्षी नेता दत्ता साने, पूर्व उपमहापौर राजू मिसाल, प्रभाकर वाघेरे, स्थायी समिति के भूतपूर्व सभापति प्रशांत शितोले, नगरसेविका निकिता कदम, मनसे की महिला आघाडी की अध्यक्षा अश्विनी बांगर, रुपेश पटेकर, राजू सावले, अंकुश तापकीर आदि समेत मनसे और राष्ट्रवादी कांग्रेस के कई नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

You might also like
Leave a comment