‘बंगाल-युद्ध’ में अब राज्यपाल की एंट्री, बोले- संविधान पर आंच आई तो मेरा रोल होगा शुरू

bengal
December 11, 2020

कोलकाता. ऑनलाइन टीम : पश्चिम बंगाल में केंद्र और राज्य सरकार की तनातनी के बीच अब राज्यपाल ने भी एंट्री मारी है। बाकायदा संवाददाता सम्मेलन बुलकर कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  को संविधान का पालन करना होगा।  बंगाल में संविधान की मर्यादाएं टूट रही हैं।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हिंसक हमले पर कहा कि राज्य में स्थानीय और बाहरी का खतरनाक खेल चल रहा है। यह शर्मनाक है। यह घटना अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के दिन हुई। मैंने केंद्र को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कानून का उल्लंघन करने वालों को पुलिस और प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है।  राज्य के प्रशासनिक अधिकारी राजनीतिक दलों के सदस्यों की तरह काम कर रहे हैं।  ऐसे 21 लोगों की लिस्ट मेरे पास है। मैं सीएम ममता बनर्जी के साथ यह ब्योरा साझा करूंगा।

बता दें कि हमलों के बाद धनखड़ ने राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव को अपने यहां तलब किया था। मुलाकात के बाद धनखड़ ने फिर से ट्वीट किया कि, ‘अफसोस है कि दोनों ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की घटना पर मुझे कोई जानकारी नहीं दी। लगातार उनके प्रतिक्रियाहीन रवैये से संकेत मिलता है कि राज्य में संवैधानिक मशीनरी फेल हो गई है।’