अब सोशल मीडिया का चौंकाने वाला फायदा आया सामने, ये कंपनी दे रही है लोन 

0
नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाईन – सोशल मीडिया दोधारी तलवार है. इसके अच्छे उपयोग है तो  इसके बुरे पहलु भी है । लेकिन फ़िलहाल हम अच्छे पहलु की बात करने जा रहे हैं । अब सोशल मीडिया अकाउंट जरिये आप लोन पा सकते हैं । खबर है कि पुणे का मात्र तीन साल पुराना स्टार्टअप आपका सोशल मीडिया एक्टिविटी देखकर लोन देगा। एक तरफ जहा देश भर के बैंक आपका क्रेडिट स्कोर, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट देखकर आपको लोन देता है वही लोनटैप आपकी सैलरी और सोशल मीडिया एकाउंट्स देखकर पर्सनल लोन दे रहा है ।
ब्लूमबर्ग में छपी रिपोर्ट
ब्लूमबर्ग में छपी रिपोर्ट की माने तो पुणे का स्टार्टअप लोनटैप सोशल मीडिया अकाउंट देखकर पर्सनल लोन दे रहा है । लोनटैप के को-फाउंडर और सीईओ सत्यम कुमार ने अनुसार लोनटैप दोनों का मिश्रण है । कंपनी कुछ पारंपरिक रास्तों के साथ डिजिटल नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी लोन लेने वालों का पर्सनल, प्रोफेशनल और फाइनेंशियलडिटेल्स सर्च करती है । उनका सोशल मीडिया प्रोफाइल जैसे फेसबुक और लिंक्डइन, फ्रेंड लिस्ट, अकाउंट की लॉगीलिटी, लाइफ स्टाइल डिटेल एक्टिविटी शामिल हैं ।
तेज़ी से बढ़ रहा है लोनटैप का कारोबार 
स्टार्टअप कंपनी लोनटैप का डिजिटल लोन मार्किट तीन साल में 33 फीसदी से बढ़कर 48 फीसदी तक पहुंच चुका है । जनवरी में कंपनी ने पांचवें राउंड में 57 करोड़ रुपए का  फंड जुटाया है । कंपनी अब तक 230 करोड़ रुपए का लोन चुकी है. कंपनी का लक्ष्य इस साल 800 करोड़ रुपए लोन देने की है ।
ग्राहक  की सुविधा के अनुसार भुगतान की छूट 
कंपनी ने ग्राहकों की  अनुसार किश्तों के मासिक भुगतान की सुविधा दी है । सत्यम कुमार के अनुसार कंपनी यह पता लगाने की कोशिश करती है कि किश्तों के मासिक भुगतान में ग्राहक का कंफर्ट लेवल क्या है और कंपनी उसी के अनुसार किश्त तैयार करती है ।
You might also like
Leave a comment