अब सोना-चांदी खरीदने का सपना नहीं रहेगा अधूरा, हुआ सस्ता, जाने नई कीमतें

0
नई दिल्ली : – कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांगों के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत में 160 रुपए की गिरावट दर्ज की गई । इस गिरावट के साथ 10 ग्राम सोने की कीमत 33,170 रुपए पहुंच गई है । अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओ के उठाव कम होने से चांदी  की कीमत भी 625 रुपए की गिरावट के साथ प्रति किलो 37,625 रुपए पर पहुंच गया है । सर्राफा कारोबारियों के अनुसार कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण कारोबारी धारणा में मंदी  का दौर रहा जबकि स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग के कारण भी सर्राफा कीमतें प्रभावित हुई है ।
वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत गिरकर 1,286. 50 डॉलर प्रति ऑन्स  रह गया जबकि चांदी  की कीमत गिरकर 14. 58 डॉलर प्रति ऑन्स रह गई । दिल्ली सर्राफा बाजार में 99. 9 फीसदी और 99. 5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 160-160 रुपए घटकर क्रमशः 33,170 रुपए और 33,000 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गय । वैसे 8 ग्राम वाली  गिन्नी यानी सिक्कों का भाव 26,500 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर है ।
चांदी की कीमत में 625 रुपए की गिरावट 
इन सबके बीच चांदी की मौजूदा कीमत में 625 रुपए की गिरावट  37,625 रुपए प्रति किलोग्राम जबकि साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 702 रुपए गिरकर 36,822 रुपए प्रति किलोग्राम के कारोबार पर बंद हुआ । वही दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल 80,000 और बिकवाली 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर बना रहा ।
You might also like
Leave a comment