अब ‘इन’ कर्मियों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

0

पुणे : पोलिसनामा ऑनलाईन – तौलकर्मियों को काम पर न लेने का दि पुना मर्चंट्स चेंबर्स का निर्णय गलत होने की बात तत्कालीन विपणन मंत्री ने विपणन निदेशक के ध्यान में लाकर दी है। बाजार के विभिन्न अंगों को ध्यान में रखकर इस पर पुनर्विचार कर निर्णय लेने का निर्देश भी दिया गया है, लेकिन विपणन निदेशक इस पर फैसला नहीं ले रहे हैं। सरकार इस मसले पर 2 दिनों में फैसला नहीं लेगी तो राज्यव्याप्त हड़ताल की जाएगी। यह चेतावनी हमाल मापाड़ी महामंडल के अध्यक्ष व वरिष्ठ श्रमिक नेता डॉ। बाबा आढ़ाव ने दी।

तौल कटौती न करने का आदेश वर्ष 2014 में आया था
डॉ। आढ़ाव ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स भार कांटा रहने वाली दुकान में तौल कटौती न करने का आदेश वर्ष 2014 में तत्कालीन विपणन निदेशक सुभाष माने ने दिया था। यह आदेश देते समय बाजार समिति को अपनी बात रखने का मौका न दिए जाने की बात तत्कालीन विपणन मंत्री ने ध्यान में लाते हुए इस आदेश में बदलाव करने का निर्देश दिया था, लेकिन इस पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं हुई। तोष्णीवाल की तौल मसले पर नियुक्त अध्ययन समिति की सुनवाइयां होने के बावजूद रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जा रही है। इसके लिए विपणन मंत्री, विधायक व विपणन निदेशक से फालोअप किये जाने के बावजूद फैसला लिया नहीं जा रहा है। इसी वजह से भुसार बाजार में हमालों ने बेमियादी हड़ताल का ऐलान किया है।

राज्यभर में आंदोलन किया जायेगा
उन्होंने बताया कि हमालों के आंदोलन के संबंध में चेंबर सहित बाजार समिति को सूचित किया गया था। चेंबर ने आदेश के बिना तौल कर्मियों को परस्पर काम पर न आने को कहा। यदि बाहरी हमालों को लाकर कामकाज जारी रखा गया तो राज्यभर में आंदोलन किया जायेगा। बाहरी हमालों को मार्केटयार्ड में लाने का तात्पर्य यानी संगठन को तोड़ने की चाल है। हम इसका तीव्र विरोध करेंगे।

You might also like
Leave a comment