गलती से फैमिली ग्रुप में भेज दिया ‘न्यूड’ फोटो, आगे हुआ कुछ ऐसा…
मुंबई : जब आप कोई प्राइवेट बात फैमिली ग्रुप पर गलती से शेयर कर देते हैं तो क्या होगा… एक टिक टॉक यूजर ने अपने फॉलोअर्स के साथ एक प्राइवेट बात शेयर की है। बेथनी मार्गरेट नाम की एक महिला ने टिक टॉक पर कहा कि उसने गलती से व्हाट्सएप फैमिली ग्रुप पर उसने अपना न्यूड फोटो शेयर कर दिया, उसके बाद उसके भाई ने तुरंत उसको मैसेज किया था।
बेथ ने पहले वीडियो में कहा कि वे अपनी दोस्त के साथ शॉपिंग के लिए गई थी और दोनों को एक ब्रालेट काफी पसंद आया था। इसके बाद दोनों का बेथ के घर पर रुकने का प्लान बनाया ताकि वे घर जाकर अपनी शॉपिंग के कपड़ों की फिटिंग को चेक कर सकें। हालांकि बेथ की फ्रेंड को घर पर कुछ काम आ गया था इसलिए उसने बेथ के घर जाने का प्लान रद्द कर दिया। उसके बाद बेथ ने उसे कहा कि वो व्हाट्सएप पर तस्वीर भेजकर बता देगी कि उनके शॉपिंग किए हुए कपड़ों की फिटिंग कैसी है।
बेथ ने आगे कहा कि इस ब्रालेट की फिटिंग से मुझे काफी खुशी हुई थी। इसके बाद मेरी फ्रेंड ने कहा कि मैं उसे तस्वीर भेजूं। मैं व्हाट्सएप पर सिर्फ अपनी बेस्ट अपनी बेस्ट फ्रेंड से ही बात करती हूं और कभी-कभी अपनी फैमिली से बात कर लेती हूं। तो मैंने रिसेंट चैट में जाकर अपनी तस्वीर को बिना सोचे समझे भेज दिया। इसके बाद बेथ कपड़े बदलने चली गई, लेकिन जब उन्हें नोटिफिकेशन आया तो उसके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। उन्होंने गलती से ये तस्वीर अपनी फ्रेंड की जगह अपनी फैमिली को को फोटो भेज दी थी। बेथ के भाई ने उन्हें तुरंत मैसेज करते हुए कहा कि वो अपनी फोटो को डिलीट कर दे।
बेथ को जैसे ही अपनी गलती का एहसास हुआ, उन्होंने तुरंत अपनी न्यूड फोटो को डिलीट कर दिया। जब बेथ ने वो मैसेज भेजा था तब तक उसके पिता सो चुके थे लेकिन बेथ ने सुबह उठकर अपने पिता को सारी बात बता दी। हालांकि बेथ काफी शर्मिंदगी महसूस कर रही थीं क्योंकि डिलीट करने से पहले भी उनके परिवार के कुछ लोगों ने इस तस्वीर को देख लिया था। बेथ की फैमिली ने हालांकि इस फोटो को लेकर कोई बवाल नहीं मचाया और इनमें से ज्यादातर सदस्य उसे समझाने की कोशिश कर रहे थे। वही बेथ की भाभी ने कहा कि तुम्हें इस तरह की तस्वीरें भेजने से पहले हमेशा अच्छे से चेक कर लेना चाहिए।
इस वीडियो को अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं। उसके परिवार का रिएक्शन बहुत ही सकारात्मक था।