ओम बिड़ला 17वीं लोकसभा के स्पीकर चुने गये 

0

नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाईन – बीजेपी सांसद ओम बिरला लोकसभा के नये अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा स्पीकर के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई सदस्यों ने समर्थन किया। उन्हें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने अपना उम्मीदवार बनाया था। बिड़ला सुमित्रा महाजन का स्थान लेंगे जो पिछली लोकसभा की अध्यक्ष थीं। कांग्रेस नेतृत्व वाले यूपीए के घटक दलों ने भी एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला को समर्थन देने का फ़ैसला किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ओम बिड़ला को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि वह वर्षों के अपनी सामाजिक संवेदना भरे जीवन के कारण सदन का सुगमता से संचालन कर पाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिड़ला को अध्यक्ष के नाते सभी को अनुशासित और अनुप्रेरित करने तथा सत्तापक्ष को भी नियमों की अवहेलना पर टोकने का अधिकार होगा। प्रधानमंत्री ने उन्हें विश्वास दिलाया कि सरकार उनके कामकाज को सरल बनाने में शत-प्रतिशत योगदान देगी। जब ओम बिड़ला स्पीकर चुने गए, तब पीएम मोदी खुद उन्हें लोकसभा स्पीकर की कुर्सी तक हाथ पकड़ कर ले गए और उन्हें बैठाया।

सदन में बुधवार को ध्वनिमत से राजस्थान के कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार सांसद निर्वाचित हुए बिड़ला के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचन के बाद मोदी ने भाजपा के संगठन में साथ में काम करने के दिनों को याद करते हुए कहा कि बिड़ला छात्र राजनीति से यहां तक पहुंचे हैं और उन्होंने जन आंदोलन से ज्यादा ध्यान जनसेवा पर केंद्रित रखा है। उन्होंने राजस्थान विधानसभा में सक्रिय भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री ने कहा, मफबिड़ला सार्वजनिक जीवन में विद्यार्थी काल में छात्र संगठनों से जुड़ते हुए जीवन के सर्वाधिक उत्तम समय में किसी भी विराम के बिना समाज की किसी न किसी गतिविधि से जुड़े रहे।

उन्होंने कहा, आपको इस पद पर आसीन होते हुए देखना अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि बिड़ला की कार्यशैली समाज केंद्रित रही है। उन्होंने गुजरात के कच्छ में भूकंप के समय और केदारनाथ की आपदा के समय अपनी टीम के साथ उपलब्ध सीमित व्यवस्थाओं में लंबे समय तक सेवा कार्य किया। मोदी ने कहा कि बिड़ला अपने संसदीय क्षेत्र कोटा में भी ठंड में रात भर गलियों में निकलकर असहायों को कंबल आदि बांटते हैं। वह मप्रसादम संस्था के माध्यम से भूखों को भोजन और मपरिधान के माध्यम से जनभागीदारी से जरूरतमंद लोगों को कपड़े, जूते मुहैया कराते हैं।

प्रधानमंत्री ने अपने संगठन के दिनों को याद करते हुए कहा कि बिड़ला ने एक समय संकल्प लिया था कि कोटा में कोई भूखा नहीं सोएगा और वह इस संकल्प को आज भी मप्रसादम के माध्यम से निभा रहे हैं जिसमें खोज-खोजकर जरूरतमंदों को खाना परोसा जाता है। उन्होंने कहा, मफबिड़ला ने जन आंदोलन से ज्यादा जनसेवा पर ध्यान दिया। हमें विश्वास है कि वह हम सभी को अनुशासित भी करेंगे, अनुप्रेरित भी करेंगे। हमें विश्वास है कि वह सालों की सामाजिक संवेदना के जीवन के कारण सदन के संचालन का सुगमता से काम कर पाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि बिड़ला के व्यक्तित्व की एक विशेषता है कि वह हल्के से मुस्कराते हैं और हल्के से बोलते हैं। उन्होंने कहा, मफइसे देखते हुए मुझे कभी कभी डर लगता है कि उनकी नम्रता और विवेक का कोई दुरुपयोग न कर दे। उन्होंने कहा कि मैं सरकार की ओर से अध्यक्ष को विश्वास दिलाता हूं कि उनके काम को सरल करने में अपनी शत-प्रतिशत भूमिका निभाएंगे। मोदी ने कहा कि बिड़ला राजस्थान के कोटा से आते हैं जो आज कोचिंग संस्थानों के कारण शिक्षा का काशी बन गया है। राजस्थान का यह छोटा सा शहर लघु भारत बन गया है।

इस मौके पर मोदी ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के पांच साल के कार्यकाल को भी याद किया और कहा कि वह हमेशा हंसते हुए काम करती थीं और सदस्यों को डांटने के बाद भी हंसती थीं। उन्होंने कहा कि महाजन ने उत्तम तरीके से सदन के संचालन की नयी परंपरा विकसित की। लोकसभा में रामदास अठावले का सबसे दिलचस्प भाषण, पीएम मोदी और सोनिया ने भी लगाए ठहाके

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने इस मौके पर अपने भाषण में ऐसी तुकबंदी की जिसे सुनकर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। आठवले की तुकबंदी सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी ने भी जमकर ठहाके लगाए। रामदास आठवले ने कहा कि ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा कि यह बेहद खुशी का दिन है कि आपको लोकसभा स्पीकर चुना गया है। उन्होंने अपनी तुकबंदी की शुरुआत करते हुए कहा कि॥एकदेश का नाम है रोम, लेकिन लोकसभा के अध्यक्ष बन गए हैं बिरला ओम॥॥ लोकसभा को अच्छी तरह चलाना है आपका काम॥ बेल में आनेवालों का ब्लैकलिस्ट में डालना है नाम… नरेंद्र मोदी जी और आपका दिल है विशाल, राहुल जी आप रहो खुशहाल॥। हमसब मिलकर लेते हैं एकता की मशाल। आठवले ने कहा कि राहुल जी जब आपकी सरकार थी तो मैं आपके साथ था। राहुल जी मेरे मित्र हैं और आपको वहां बैठने का मौका मिला इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं। आपकी सत्ता बहुत साल तक रही। जबतक आपकी सत्ता रही तो मैं आपके साथ था। चुनाव के पहले कांग्रेस के लोग बोल रहे थे कि इधऱ-आओ इधर आओ लेकिन मैंने कहा कि उधर जाकर मैं करूंगा क्या।

You might also like
Leave a comment