इत्र और परफ्यूम के शौकीन एक बार जरूर जायें पुणे के ‘अल अजीम परफ्यूम्स स्टोर’, दिल जीत लेगी यहां की खुशबू

0

पुणे : पोलिसनामा ऑनलाइन ( असित मंडल ) – अच्छी सुगंध हर किसी को लुभाती है। जिसके पास से यह सुगंध आ रही हो, उसकी ओर दूसरे व्यक्ति का खिंचाव सहज हो जाता है, साथ ही एक सुखद सुगंध तन-मन दोनों को तरोताज़ा कर देती है। इसे लगाने के बाद आप ज्यादा फेमिनिन और सिडक्टिव भी महसूस करते हैं। यही वजह है कि इत्र और परफ्यूम लगाना हर किसी को पसंद है। पुणे का पॉपुलर ‘अल अजीम परफ्यूम्स’ स्टोर अपने खास इत्र और परफ्यूम के लिए फेमस है।

यहां पर हर तरह के इत्र और परफ्यूम बेचे जाते है, जिसमें अलसफा, ब्लैक ऊद, रसासी, मूख्लत खास, उड़ी, सहारा, वाइट मार्क्स, आइस वॉटर, मिस्क रिजली, देहनाल ऊद, फेमस इत्र शामिल है। यहाँ पर ऐसे कई सारे इत्र मिलते है जो देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी मंगाए जाते है। 200 रुपए से लेकर 30000 रुपए तक के इत्र व परफ्यूम इस स्टोर में उपलब्ध है।

‘अल अजीम परफ्यूम्स’ स्टोर पर खरीदारी करने के लिए लोग महाराष्ट्र समेत विदेशों से भी आते है। इनकी खासियत इत्र व परफ्यूम की खुशबु की गॅरंटी से है। ‘अल अजीम परफ्यूम्स’ के मालिक अलअज़ीम शैख़ का कहना है कि हमारे स्टोर में जो कोई भी इत्र व परफ्यूम देखने आते है वो हमारे ग्राहक बन जाते है। इसके अलावा एक ग्राहक कई और ग्राहकों को हमारे स्टोर में भेजता है। इसके पीछे की वजह हमारे यहां बेचे जाने वाले अच्छी क्वॉलिटी के इत्र और परफ्यूम है।

‘अल अजीम परफ्यूम्स स्टोर’ का पता –
अल अजीम परफ्यूम स्टोर पुणे के एमजी रोड पर स्थित कोहिनूर होटल के पास केदारी बिल्डिंग, सेंटर स्ट्रीट भोपला चौक, कैंप में स्थित है। यहां आप आराम से कार व बाइक से जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए 8421924868, 7020700098 नंबर पर संपर्क करें। यहां आपको इत्र और परफ्यूम्स के बारे जानकारी मिलेगी। यहां आपको सर्दी हो या गर्मी, हर मौसम के अनुरूप इत्र मिलेगा। सही तरह का परफ्यूम निश्चित रूप से आपकी पर्सनैलिटी को एक अलग पहचान देता है। अल अजीम परफ्यूम्स स्टोर इस बात की गॅरेंटी देता है।

डीओ से क्यों बेहतर है इत्र –
इत्र पारपंरिक तरीके और प्राकृतिक पदार्थों से बनाया गया एक खुशबूदार तेल है। इसे बनाने में किसी तरह के कैमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता। जबकि डीओ परफ्यूम में खुशबूदार तेलों के अलावा कई तरह के कैमिकलों का मिश्रण होता है। इत्र की सबसे खास बात यह है कि इससे न तो आपके स्किन को किसी तरह का खतरा होता है और इसकी खुशबू का असर काफी देर तक बना रहता है। इत्र की जरा सी बूंद आपके जिस्म को काफी देर तक महकाए रख सकती है। जबकि परफ्यूम का प्रभाव कुछ घंटे में ही खत्म हो जाता है।

‘अल अजीम परफ्यूम्स स्टोर’ में कुछ इंटरनेशनल ब्रांड –
अल अजीम परफ्यूम्स स्टोर में अजमल, रसासी, स्विस अरेबियन अल हरमैन, खड़लाज, अलरेहब, अल अजीम, अनफर आदि इंटरनेशनल ब्रांड बेचे जाते है। जिसे पुणेकर समेत पुणे व महाराष्ट्र में रह रहे कई विदेशी भी खरीदने आते है। ये इत्र थोड़े महंगे जरूर होते है लेकिन इसको लगाने से कोई स्किन इन्फेक्शन, दूसरी बिमारियों से आप बच सकते है। इन इत्रों की यहां काफी डिमांड है। महंगे इत्र में खस का भी नाम शामिल है। हालांकि दुनिया का सबसे महंगा पर्फ्यूम DKNY Golden Delicious Million Dollar Fragrance Bottle है। इस पर्फ्यूम की छोटी सी शीशी भी 10 लाख डॉलर (मौजूदा एक्सचेंज रेट के हिसाब से 6.8 करोड़ रुपए) की आती है। इतने में अपने यहां 20 किलो सोना खरीदा जा सकता है।

शादी व पार्टी में लेते है आर्डर –
अल अजीम परफ्यूम्स के प्रमुख अलअज़ीम शेख ने बताया कि हम इत्र के लिए शादी व पार्टियों में आर्डर लेते है। इस दौरान वह शादी व पार्टी में आये लोगों का इत्र व कार्ड देकर स्वागत करते है। इस कार्ड पर दूल्हा-दुल्हन का नाम प्रिंट किया हुआ रहता है। यह बारात व मेहमानों का स्वागत करने का एक यूनिक तरीका है। क्यूंकि हम ज्यादातर देखते कि लोग मेहमानों का स्वागत फूल देकर करते है, लेकिन इत्र देकर मेहमानों का स्वागत करने का तरीका बहुत ही नया, अनोखा और आपके मेहमानों का दिल जितने वाला हो सकता है।

शादी व पार्टी में आर्डर देने के लिए 8421924868, 7020700098 इन नम्बरों पर संपर्क करें। अधिक जानकारी के लिए [email protected] पर संपर्क करें। इत्र के साथ-साथ यहां मेहंदी के कोन भी काफी फेमस है। अल अजीम परफ्यूम्स हर साल कैलेंडर बनवाते है। जो कोल्हापुर, सतारा समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों के दुकानों में पहुँचता है।

You might also like
Leave a comment