एक के बाद एक नगरसेवकों के संक्रमित होने से जोर पकड़ी पुनः लॉकडाउन की मांग

0

पिंपरी । पुलिसनामा ऑनलाइन  – आये दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों से पिंपरी चिंचवड शहर में पुनः लॉकडाउन की मांग की जा रही है। उसी में एक के बाद एक नगरसेवक भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक दत्ता साने की मौत के बाद तीन और नगरसेवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । इसके चलते शहर में कड़े लॉकडाउन की मांग फिर जोर पकड़ रही है। कोरोना की तेज रफ्तार और हर दिन 300-400 नए पॉजिटिव मरीजों के मिलने पर चिंता जताते हुए कोरोना की चेन को तोडने के लिए कुछ दिनों तक सख्त संचारबंदी लगाने की मांग पिंपरी के भाजपा नगरसेवक संदीप वाघेरे ने की है। वहीं विपक्षी दल के नेता नाना काटे ने भी शहर में 10 दिन के कड़े लॉकडाउन की मांग की है।

पिंपरी चिंचवड़ शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच हजार पार कर गई है। सारे इलाज, रोकथाम, उपाय योजना बेकार साबित हो रहे है। नागरिक रोज सोशल डिस्टन्टिंग की गाइडलाइन को तार तार कर रहे है। ऐसी हालत में सख्त संचारबंदी एकमात्र उपाय है। इसलिए कोरोना की चेन को तोडने के लिए कुछ दिनों तक सख्त संचारबंदी लगाना चाहिए। ऐसी मांग पिंपरी के भाजपा नगरसेवक संदीप वाघेरे ने पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम और मनपा आयुक्त श्रावण हर्डीकर से की है। वाघेरे ने कहा कि 6 जून को 573 पॉजिटिव मरीजों का मिलना गंभीर हालात की ओर से संकेत है। मनपा व निजी हॉस्पिटल की क्षमता समाप्त होने के कगार पर है। कोरोना मरीजों के लिए नए विकल्प को ढूंढा जाना आवश्यक है। शहर में कोरोना नियंत्रण अब नहीं रहा।

वाघेरे ने मनपा आयुक्त हर्डीकर को निष्क्रिय बताकर अकार्यक्षम आयुक्त की बदली करके किसी कार्यक्षम आयुक्त की नियुक्ति करने की मांग दोहराई है। शहर में जगह- जगह बेवजह भीड़ उमड़ रही है। पुलिस प्रशासन तत्काल एक बैठक लेकर कम से कम 10 दिनों के लिए सख्त संचारबंदी लागू करें ताकि कोरोना की चेन को तोड जा सके। मनपा में विपक्षी दल के नेता नाना काटे ने भी आयुक्त से शहर में 10 दिनों के लिए कडक लॉकडाउन की मांग की है। शहर के हॉस्पिटल कोरोना मरीजों से हाउसफूल की ओर है।स्वास्थ्य यंत्रणा असफल दिखाई दे रहे है। हर दिन संख्या बढती जा रही है। मुंबई, कल्याण, ठाणे, पनवेल मनपा में संचारबंदी लागू है उसी तर्ज पर शहर में संचारबंदी और लॉकडाउन की घोषणा बिना विलंब की जानी चाहिए। काटे ने कहा कि कोरोना ने राकांपा के नगरसेवक दत्ता काका साने की बलि ली है। अब समय कडे निर्णय लेने का है।

तीन औऱ नगरसेवक संक्रमित

राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक दत्ता साने की कोरोना से मौत होने के बाद पिंपरी चिंचवड मनपा में तीन और नगरसेवक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। शिवसेना के गुटनेता और वरिष्ठ नगरसेवक राहुल कलाटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। उनका इलाज पुणे के दिनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में हो रहा है। उनसे पहले भाजपा के नगरसेवक शैलेश मोरे और उत्तम केंदले भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके है। लॉकडाउन के दौरान ये नगरसेवक लगातार तीन महिने गरीबों, मजदूरों की सेवा में तत्पर रहे। अनाज वितरण, आर्थिक मदद अन्य मदद के माध्यम से लोगों की सेवा करते दिखे। इसी बीच किसी संक्रमण के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुए है। शहर में अब तक 5 नगरसेवक पॉजिटिव हो चुके है। दापोडी मेंं राष्ट्रवादी कांग्रेस के एक नगरसेवक के परिवार के सदस्य भी संक्रमित मिले हैं। भोसरी के विधायक महेश लांडगे ने भी हाल ही में कोरोना से जंग जीत कर घर वापसी की है।

You might also like
Leave a comment