एक दिन 400 टेस्ट करनेवाली स्वचालित कोरोना टेस्टिंग सिस्टम लांच

0

पुणे । पुलिसनामा ऑनलाइन – एक दिन में 400 टेस्ट कर सकनेवाली स्वचालित कोरोना टेस्टिंग सिस्टम को पुणे में लॉन्च किया गया है। माय लैब डिस्कवरी सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा लॉन्च किए गए इस उपकरण को लेकर सिरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदर पूनावाला ने ट्वीट किया है कि ये एक दिन के भीतर 400 से ज्यादा टेस्ट कर सकता है। साथ ही इसे ऑपरेट करने में सिर्फ एक व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि, इसके जरिए हम कोरोना जैसे मुश्किल वक्त में मैन पावर बचा सकते हैं। साथ ही कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार भी देश में बढ़ाई जा सकती है। वहीं माय लैब डिस्कवरी सॉल्यूशन्स की तरफ से एक ट्वीट में कहा गया है कि अब कोविड-19 की टेस्टिंग लैब खोलना ज्यादा आसान हो जाएगा। इस सिस्टम के लॉन्चिंग के मौके पर पूनावाला ने यह भी कहा है कि इस साल के अंत तक कोरोना वायरस की वैक्सीन आ सकती है।

उन्होंने कहा है कि भारत में इस वक्त क्षमता से काफी कम टेस्टिंग की जा रही है। भारत के पास बड़े स्तर पर टेस्टिंग किट तैयार करने की क्षमता है। हमारे पास बड़ी मात्रा में टेस्टिंग किट निर्माण की क्षमता है लेकिन मुश्किल ये हैं कि इसे हम कहां बेचे? इस वक्त प्राइवेट और सरकारी लैब लोगों को ज्यादा टेस्टिंग के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहे हैं। जबकि होना ये चाहिए कि टेस्टिंग की स्पीड को और ज्यादा रफ्तार दी जानी चाहिए।

गौरतलब है कि दुनियाभर के एक्सपर्ट्स कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने में टेस्टिंग और आइसोलेशन को बड़ा महत्व देते आए हैं। भारत में 24 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के बाद आइसोलेशन की प्रक्रिया को तो फॉलो किया गया है लेकिन अब भी टेस्टिंग की रफ्तार कम है।

You might also like
Leave a comment