एक शाम सालासर बालाजी के नाम

सत्संग चैनल पर रात 9 बजे से सीधा प्रसारण होगा

0

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाईन – श्री सालासर हनुमान प्रचार समिति द्वारा प्रतिवर्ष चैत्र पूर्णिमा पर आयोजित किया जाने वाला हनुमान जन्मोत्सव 18 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार पिछले 18 वर्षों से प्रतीक्षित श्री सालासर हनुमान जी के मंदिर निर्माण का सपना साकार हुआ है तथा भोसरी एमआईडीसी शांतिनगर में मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण प्रगति पर होने से भक्तों में काफी जोश हैं तथा इस बार के 17वें महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने कीलगन लगी हुई है।

इस अवसर पर 18 अप्रैल को सायंकाल 8 बजे से भंडारा महाप्रसाद तथा 9 बजे से श्री सालासर हनुमान जी का विशाल दरबार सजाकर गोभक्त संत श्री पदमाराम जी कुलरिया व उनके सुपुत्र शंकरजी व धरमजी कुलरिया की प्रमुख उपस्थिति में जागरण का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भजन प्रस्तुत करने के लिए देश के सुप्रसिद्ध भजन सम्राट प्रकाश माली तथा राजस्थान के प्रख्यात सुंदरकांड गायक मनोज मारू को आमंत्रित किया गया है।

इस कार्यक्रम में लगभग दस हजार भक्तों के उपस्थित रहने की उम्मीद है तथा बाकी देश विदेश के भक्तों को घर बैठे इसका लाभ मिले इसलिए सत्संग चैनल पर रात्रि 9 बजे से सीधा प्रसारण किया जाएगा। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष बाबूलाल निर्वाण व सचिव श्री राजेंद्र सिंह चौधरी ने दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामेश शर्मा, महिपाल जांगीड़, सतीश भारद्वाज, धनसिंह काशवां, गोपाल पड़ियार, शंकर बागड़ी, लक्ष्मी रायचंद जांगीड़, ओमप्रकाश चौधरी, चिरंजीलाल फुलभटी, सतीश पूनिया, रामकरण जांगीड़, दयालाराम विश्नोई, उमेश गर्ग, प्रताप भोसले, संजय सिरस्वा सहित समिति के लोग तैयारियों में जुटे हैं।

You might also like
Leave a comment