केसों की बढ़ती संख्या को देख निर्णय…एम्स में अब केवल इमरजेंसी मरीजों को मिलेंगे बेड, ओपीडी सेवाएं बंद

0

नई दिल्ली . ऑनलाइन टीम – कुछ महीने दिल्ली स्थित एम्स की ओपीडी कोरोना के चलते ही बंद की गई थी और अब इसे कोरोना की ही वजह से दोबारा बंद किया गया है। आगामी दो हफ्तों तक ओपीडी, जनरल वार्ड और प्राइवेट वार्ड बंद रहेंगे। बता दें कि इस समय भारत में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 34 लाख के पार पहुंच गई है और एक्टिव केसों की संख्या भी आठ लाख के पार है। ऐसे में देश का सबसे बड़ा अस्पताल होने के चलते एम्स में मरीजों की संख्या हमेशा ही ज्यादा रहती है। एम्स मरीजों की पहली प्राथमिकता में शामिल है और तबीयत खराब होने की स्थिति में सभी की इच्छा होती है कि एम्स में भर्ती हो, कारण वहां के इलाज पर उन्हें भरोसा रहता है। कोरोनाकाल में एम्स के ऊपर लोड कुछ ज्यादा ही रहा।

एम्स के मेडिकल अधीक्षक डीके शर्मा ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि गंभीर मरीजों के लिए बेड उपलब्ध हों, इसके लिए आज से एम्स की ओपीडी बंद की जा रही है। यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि इमरजेंसी मरीजों को पर्याप्त बेड नहीं मिल पा रहे थे। अब जनरल और प्राइवेट वार्ड में जो इमरजेंसी या सेमी-इमरजेंसी मरीज पहले से भर्ती हैं, उनका ही इलाज होगा। इस फैसले को लेकर हालांकि मरीजों में रोष भी है, लेकिन एम्स में रोज आ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए यह कदम अपरिहार्य हो गया था।

You might also like
Leave a comment