मशाल जलाकर किया मनपा का विरोध

February 10, 2021

पुणे: बाणेर के नागरिको ने स्मार्ट सिटी को पुणेरी झटका दिया। बार-बार शिकायत करने के बाद भी जब स्ट्रीट लाइट शुरू नहीं हुई तो लोगो ने लाइट पर मशाल जला कर इसका विरोध किया।

बाणेर-सुस- म्हालुंगे शिव (बेलाकसा सोसाइटी से पाडले बस्ती) मेन रोड की स्ट्रीट लाइट कई वर्षो से बंद है, लेकिन शिकायत करने के बाद कोई रिस्पॉन्स न मिलने के कारण लोगो को परेशानियो का सामना करना पडा। सुविधा के साथ ही सुरक्षा का प्रश्न निर्माण हो गय। वहा के नागरिको ने कई बार अधिकारियो से इस समस्या का समाधान करने की गुजारिश की, लेकिन कोई जबाब नहीं मिला।

इस लाइट को शुरु करने के लिए लोगो ने मनपा तक मशाल मार्च निकाला और वहा के लाइट पोल पर मशाल जलाया। इस तरह से विरोध कर लाइट शुरू करने की मांग की है।

रास्ते पर अंधेरे की वजह से महिला, वरिष्ठ नागरिक की सुरक्षा का प्रश्न निर्माण हो गया है। यहा पर दुर्घटना के प्रमाण भी बढ गये हैं। यह क्षेत्र पुणे शहर के स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आता है फिर भी स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधा का अभाव है। यहा के बहुत से लोग आइटी क्षेत्र में काम करते हैं। कई बार नाइट शिफ्ट होने के कारण उन्हे इसी रास्ते से जाना पड्ता है। फिर भी लोकप्रतिनिधि व प्रशासन इनकी समस्याओ को अनदेखा कर रही है।

बाणेर बालेवाडी की स्ट्रीट लाइट को जल्द से जल्द कनेक्शन दे और बंद पडी लाइट को ठीक कराने की मांग इस मशाल आंदोलन के माध्यम से की गयी है। लहु बालवड्कर ने कहा कि बाणेर स्मार्ट सिटी के अंतर्गतएरिया डेवलपमेंट का हिस्सा है। इस क्षेत्र में ऐसी सुविधाओ कए अभाव के कारण लोगो की सुरक्षा की समस्या खडी हो गयी है। ऐसे में लोगो को मशाल लेकर सड्क पर उतरना पडा ये यहा के नगरसेवक के निष्क्रियेता का परिणाम है।

लोगो ने चेतावनी दी है कि हमारी समस्याओ का समधान करे नही तो आंदोलन तेज किया जाएगा।