हत्या की खिलाफत हो गई शुरू, कब तक लोग खून बहता देखे!

0

पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाईन – होटल में बिल कोे लेकर हुए विवाद को सुलझाने गए हितेश मूलचंदानी नामक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई थी। सोमवार को पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के पीछे सड़क पर घटी इस घटना के विरोध में बुधवार को पिंपरी में सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। सुबह स्थानीय व्यापारियों ने हाथों में ङ्गवी वांट जस्टिसफ व ङ्गअपराधियों को फांसी की सजा मिलनी ही चाहिएफ लिखे फ्लैक्स लेकर प्रदर्शन किया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने की चेतावनी व्यवसायियों ने पुलिस कमिश्नर आर।के। पद्मनाभन को दी है।

होटल के कर्मचारियों से बिल की राशि को लेकर विवाद हो गया था
सोमवार को हितेश के मित्रों व पिंपरी स्थित कुणाल होटल के कर्मचारियों से बिल की राशि को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के झगड़े में बदल जाने पर हितेश को यह जानकारी मिली और वह अपने कुछ अन्य मित्रों के साथ कुणाल होटल पहुंचा। वहां बातचीत के दौरान चार व्यक्तियों ने हितेश को जबरन कार में बिठाया व मनपा बिल्डिंग के पीछे वाली सड़क पर लाकर उसके सिर पर कोयते से वार किया व गला काट दिया। इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी हितेश की उपचार के दौरान मौत हो गई।

व्यापारी व नागरिक आतंकित हो गए हैं
इस हत्याकांड को पिंपरी-चिंचवड़ में आपराधिक धटनाओं में वृद्धि का उदाहरण बताते हुए व्यापारियों ने कहा कि साधारण बात पर मारपीट, लूट, गाड़ियों में आग लगाने व दिनदहाड़े चोरी जैसी घटनाओं से व्यापारी व नागरिक आतंकित हो गए हैं। शहर के व्यापारी एसोसिएशन द्वारा बुधवार की दोपहर तक सभी दुकानें बंद रखी गईं व आरोपियों का तुरंत सुराग लगाने व उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई। व्यापारियों के इस आंदोलन को विधायक गौतम चाबुकस्वार व पूर्व उपमहापौर डब्बू आसवानी ने समर्थन दिया। आंदोलन में शिवनदास पमनानी, मनोहर जेठवानी, अजीत कंजवानी, जयेश चौधरी, मंजू मूलचंदानी, दिलीप मदनानी, राजेश चांदवानी, श्याम मगनानी, महेश मोटवानी, राजू मतानी, पहलाज लोकवानी, श्याम गुलतानी, अनिल सचदेव, भगवानदास खत्री, मधु सबनानी, श्याम मेंघराजानी, जीतू मंगतानी आदि व्यापारी शामिल हुए।

You might also like
Leave a comment