राज ठाकरे को चुनाव आयोग का नोटिस, सभाओं के खर्च का ब्यौरा देने का आदेश 

0

मुंबई : पोलीसनामा ऑनलाईन – भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं की पोलखोल करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर निशाना साधने को लेकर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे आजकल देशभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। लेकिन अब राज ठाकरे की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। अभी तक राज्यभर में 8 से 10 सभाएं कर भाजपा पर निशाना साधने वाले राज ठाकरे को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से मनसे द्वारा किये गए सभाओं पर होने वाले खर्च का ब्यौरा मांगने की मांग की थी। इसका संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने राज ठाकरे को सभाओं में हुए खर्च का ब्यौरा देने का आदेश दिया है।

लोकसभा चुनाव में अपना एक भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारने वाले राज ठाकरे इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है। वह लगातार मोदी और अमित शाह की जोड़ी पर हमला बोल रहे हैं। उनके लगातार हमले ने भाजपा की  भी परेशानी बढ़ा दी है। उन्होंने आम नागरिकों से साफ कहा है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह को भारत के राजनीतिक क्षीतिज से दूर करने की अपील की है। महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिलीप शिंदे ने राज ठाकरे से उनकी सभाओं पर हुए खर्च का ब्यौरा मांगा है।

You might also like
Leave a comment