कासारवाडी हादसे की जांच के आदेश

दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

0
पिंपरी : पोलीसनामा ऑनलाईन – ड्रेनेज के काम के दौरान इमारत की सीमा दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई। साथ ही यहां काम कर रहे दो मजदूर भी हादसे में घायल हुए हैं। सोमवार को इस मामले में कड़ी जांच कर दोषी ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ सदोष मनुष्यवध का मामला दर्ज करने की मांग पिंपरी चिंचवड मनपा में नेता प्रतिपक्ष दत्ता साने ने की है। वहीं सत्तापक्ष के नेता एकनाथ पवार ने इस मामले में जांच के आदेश देने की जानकारी देने के साथ भरोसा दिलाया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा।

ज्ञात हो कि, कासारवाडी की यशवंत प्राइड सोसाइटी के पास ड्रेनेज का निर्माण कार्य शुरू था। इस दौरान सोसाइटी की सीमा दीवार ढह गई। इसके नीचे वहां काम कर रहे दो मजदूर दब गए। उन्हें तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया मगर वहां खेल रहे लोकेश सनोज ठाकुर नामक 4 साल के बालक का कुछ पता नहीं चला। उसकी खोजबीन के दौरान एक महिला ने उसके दीवार के नीचे दबने की आशंका जताई। इसके बाद मलबे को हटाकर लोकेश को ढूंढा जाने लगा। साढ़े तीन घन्टे की मशक्कत के बाद वह मलबे के नीचे दबा पाया गया।

हादसे की खबर मिलने के साथ डॉक्टर व अन्य स्टाफ के साथ एक एम्बुलेंस वहां पहुंच चुकी थी। एम्बुलेंस से लोकेश को तुरंत वाईसीएम हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हालांकि इलाज के दौरान चंद मिनटों में ही उसने दम तोड़ दिया। उसके इस तरह से चले जाने से ठाकुर परिवार में शोक व्याप्त है। सोमवार को पिंपरी चिंचवड मनपा के नेता प्रतिपक्ष दत्ता साने ने इस पूरे मामले की जांच कर दोषी ठेकेदार व मनपा अधिकारियों के खिलाफ सदोष मनुष्यवध का मामला दर्ज कराने की मांग की है। साथ में मृत बालक के परिवार को मुआवजा देने की मांग भी की है। वहीं इस बारे में पूछने पर नेता सत्तापक्ष एकनाथ पवार ने संवाददाताओं को बताया कि, मनपा आयुक्त से चर्चा के बाद प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इसमें कोई भी दोषी पाया गया तो उसे कदापि बख्शा नहीं जाएगा।

You might also like
Leave a comment