केंद्र व राज्य सरकार के बीच तालमेल न रहने से बढ़ा कोरोना का प्रकोप

0

पुणे : पोलिसनामा ऑनलाइन – सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने आरोप लगाया है कि केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच तालमेल की कमी के चलते देश में कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान प्रवासी संकट खड़ा हुआ। पाटकर ने पुणे जिले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिये भोजन और परिवहन के जरूरी इंतजाम नहीं किये।

पाटकर ने कहा कि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे नीत सरकार ने राज्य परिवहन की बसों का इंतजाम किया, जिससे प्रवासी कामगारों को उनके घर जाने में मदद मिली। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच तालमेल की कमी के कारण प्रवासी संकट खड़ा हुआ। अब, सरकार को प्रवासी मजदूरों की दिक्कतें दूर करते हुए उनके लिये मुफ्त परिवहन का प्रबंध करना चाहिये।

उन्होंने मांग की कि प्रवासी मजदूरों को उनके मूल निवास स्थानों पर रोजगार और मुफ्त भोजन मुहैया कराया जाए। देशभर के गरीब और जरूरतमंद लोगों को 10-10 हजार रुपये दिये जाएं। उन्होंने कहा कि वह कोविड-19 संकट के मद्देनजर श्रम कानूनों में बदलाव को लेकर पहले ही विरोध जता चुकी हैं।

You might also like
Leave a comment