किसानों के समर्थन में बागपत की खाप पंचायत से लेकर स्वरा भास्कर तक मुखर
बागपत. ऑनलाइन टीम : कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब बागपत की खाप पंचायतें भी खुलकर समर्थन में आ गईं हैं। खाप पंचायतों का कहना है कि ये आंदोलन किसानों और मजदूर को लेकर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ है। इसलिए दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों की पूरी मदद की जाएगी। सरकार ने किसानों को बर्बाद कर दिया है। कृषि कानून ने किसानों को तोड़ने का काम किया है।
इस बीच, सिंघु बॉर्डर पर पहुंची अभिनेत्री स्वरा भास्कर की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। खुद स्वरा ने उन तस्वीरों को शेयर कर किसानों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर किसानों के बुलंद हौसलों की तरफदारी की है। ट्वीट में लिखा है- किसानों का हौसला, उनका दृढ़ निश्चय देख काफी अच्छा लगा। सिंघू बॉर्डर पर पहुंचने से पहले भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना समर्थन जाहिर कर दिया था। उन्होंने हर उस शख्स के खिलाफ भी बोला था जो किसानों के लिए अपशब्द कह रहा था। कंगना रनौत संग भी उनकी तू-तू मैं-मैं हो गई थी। उन्हें किसान आंदोलन के दौरान कंगना के बयान काफी शर्मनाक लगे थे। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि कि अच्छा आर्टिस्ट अच्छा इंसान नहीं हो सकता।
मालूम हो कि स्वरा भास्कर से पहले दिलजीत दोसांझ और गुरदास मान जैसे बड़े सेलेब्स भी किसानों संग धरने पर बैठ चुके हैं। उन्होंने ने भी जमीनी स्तर पर किसानों के विरोध का समर्थन किया है।