24 घंटे में रिकॉर्ड 11 हज़ार से ज्यादा लोग ठीक हुए, पहली बार घटा कोरोना का एक्टिव केस

0

पोलिसनामा ऑनलाइन – पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना संक्रमण के 7964 मामले सामने आये है. यह अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस दौरान 265 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. लेकिन पिछले 24 घंटे में एक और रिकॉर्ड बना है. पिछले 24 घंटे में 11 हज़ार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए है जो एक रिकॉर्ड है. देश में शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या 89987 थी जो घटकर 86422 हो गई है.

ठीक होने में भारी वृद्धि
देश में अब रेकवरी रेट 47. 40 पर पहुंच गई है. जब पहली बार देश में लॉकडाउन लगा था तब ठीक होने के आंकड़ा 7. 1% था जबकि अभी यह 47% से ज्यादा है.

मौत की दर कम हुई
देश में कोरोना के मरीज की मौत का आंकड़ा 2. 86% है जबकि बेल्जियम में 16. 24% है। फ्रांस में 15. 37% है. इटली और ब्रिटेन में मौत का दर 14% है। अमेरिका में अब 5. 38% की दर से मौत हो रही है।

एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्ट
पिछले 24 घंटे में 127761 सैंपल की टेस्ट हुई है। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अब तक देश में 3611599 टेस्ट किये जा चुके है।

You might also like
Leave a comment