ऑक्सफोर्ड कैप्स ने पुणे में विद्यार्थियों के लिए 1000 बेड्स की सुविधा दी

0

पुुुणे : पुलिसनामा ऑनलाईन – स्टूडेंट्स एकोमोडेशन क्षेत्र में हाल में ही पदार्पण करने वाले ऑक्सफोर्डकैप्स ने अब पुणे में विस्तार करते हुए 1,000 बेड्स उपलब्ध कराए हैं। यह जानकारी ऑक्सफोर्डकैप्स के मार्केंटिंग विभाग के उपाध्यक्ष साकेत वेंकटेश्वर राव ने टिंगरेनगर स्थित कंपनी के केंद्र में आयोजित मुलाकात कार्यक्रम में दी।

उन्होंने बताया कि देश में स्टूडेंट्स एकोमोडेशन क्षेत्र का टर्नओवर करीब 15 अरब डॉलर है। हम फिलहाल देश में 12 शहरों में हमारी प्रॉपर्टीज के जरिए यह सुविधा उपलब्ध कराते हैं। अब हम मुंबई में विस्तार करने जा रहे हैं। हम कुछ विख्यात शिक्षा संस्थाओं को भी एकोमोडेशन सर्विस उपलब्ध करा रहे हैं। कुछ एकोमोडेशन कंपनी के स्वामित्व वाले भी हैं। पुणे स्थित एआईएसएसएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के साथ भी कंपनी ने सहयोग का एग्रीमेंट किया है। इस कंपनी की स्थापना इनसीड ग्रेजुएट सीईओ अनू तलरेजा एवं आईआईएम-कोलकाता की पूर्व छात्रा सीओओ प्रियंका गेरा ने इस कंपनी की स्थापना की है। ऑक्सफोर्डकैप्स देश में दिल्ली, बंगलुरु, मुंबई, पुणे, ग्रेटर नोएडा, देहरादून, इंदौर, जयपुर एवं अहमदाबाद में विस्तार कर रहा है।

कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाएं
देश में प्रति स्टूडेंट 8,500 रुपए से 20,000 रुपए प्रति माह के शुल्क पर चार बार भोजन, वाईफाई, सुरक्षा, लॉन्ड्री सेवा, एवं हाउस-कीपिंग आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। जिन जगहों पर छात्राएं रहती हैं, वहां केवल महिला रिश्तेदारों को ही प्रवेश दिया जाता है। अच्छी क्वालिटी का भोजन व अन्य सुविधाओं के चलते स्टूडेंट्स अपनी स्टडी पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं व उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।

You might also like
Leave a comment