पैठण सहमा ! एक परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से हत्या ; शुक्र है बच्चा बच गया 

November 28, 2020

पैठण, 28 नवंबर 

शनिवार की मध्यरात्रि पुरे परिवार को खत्म कर देने के उद्देश्य से हमवाकर दवारा किये गए हमले में एक परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।  घर के 6 साल के बच्चे को हमलावरों ने मरा हुआ समझकर उसे छोड़ दिया और उसकी जान बच गई।  गंभीर रूप  जख्मी बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।  इस घटना से खलबली मच गई है।

पैठण शहर के नाथमंदिर के प[पीछे गोदावरी घाट पर स्थित जुने कावसन गांव में शनिवार की मध्यरात्रि पति, पत्नी व बच्ची  तीन लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। घटना में राजू निवारे (40 ) , आश्विनी राजू निवारे (35 ) और बेटी (10 ) की हत्या की गई।  हमलावरों ने निवारे परिवार के 6 साल के बच्चे सोहम निवारे को मरा हुआ समझकर छोड़ दिया।  उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए औरंगाबाद भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, पुलिस इंस्पेक्टर किशोर पवार, फौजदार छोटूसिंह गिरासे घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।  स्थानीय क्राइम जांच के पुलिस इंस्पेक्टर भागवत फुंदे ने घटनास्थल का दौरा कर निरिक्षण किया।