पेशावर के मदरसे में विस्फोट… 7 मरे, 70 घायल

0

पेशावर. ऑनलाइन टीम – पाकिस्तान के पेशावर में एक मदरसे में पढ़ाई चल रही थी, तभी अचानक जोर का धमाका हुआ और सब धुआं-धुआं हो गया। इधर-उधर चिथड़े उड़े हुए थे। कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है और 70 अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कई बच्चे शामिल हैं।

पेशावर के दीर कॉलोनी की यह घटना है। जिले के एसएसपी मंसूर अमन ने विस्फोट की पुष्टि की है और बताया विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। अब 7 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है। करीबी अस्पताल लेडी रीडिंग के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने भी पुष्टि की है कि सात शव अस्पताल लाए गए हैं और 70 लोग घायल हैं। इसमें बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है और आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। असीम ने बताया कि अस्पताल में आपातकाल की घोषणा की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी की माने तो किसी ने मदरसे में विस्फोटकों से भरा बैग रखा था। उसमें ही ब्लास्ट हुआ है। एसएसपी ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक विस्फोट में आईईडी का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा, ‘इस विस्फोट में 5 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है।’

बता दें कि पिछले महीने भी खैबर पख्तूनख्वा इलाके में विस्फोट हुआ था जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना को भी उसके साथ जोड़कर देखा जा रहा है, जिसके दो अर्थ निकल रहे हैं। या तो साजिशन किसी ने मस्जिद में कोहराम मचाने की तैयारी की थी, या फिर इन विस्फोटकों सो दूसरी जगह पर कोहराम मचाने की तैयारी थी। अगर दूसरी बात में सच्चाई है तो यह बेहद गंभीर है, क्योंकि इससे उस बात को बल मिलता है कि मदरसों का बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है।

You might also like
Leave a comment