14 रुपए में एक रोटी, भूख से बिलबिलाया पाकिस्तान

October 14, 2020

इस्लामाबाद. ऑनलाइन टीम – पाकिस्तान में भूखमरी से अब आवाम बिलबिलाने लगी है। हालांकि यह कोई एक दिन में उपजी में समस्या नहीं, सालों फौजी हाथों में खेलते रहने की दुर्दशा है। आलम यहां तक पहुंच गया है कि करीब आधे पाकिस्तानी परिवारों की दो जून की रोटी तक नसीब नहीं हो रही है।

हाल में स्थिति और बिगड़ गई है। गेहूं की आसमान छूती कीमतों के कारण देश में आटे के लिए मारामारी होने लगी है। गेहूं की कीमत ने रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा 2400 रुपये प्रति 40 किलो की कीमत यानी 60 रुपये में एक किलो पर पहुंच गई। 14 रुपये में एक रोटी मिल रही है। पाकिस्तानी कैबिनेट परेशान है। इमरान को समझ में नहीं आ रहा कि समस्याओं की बाढ़ को कैसे रोकें। एक छेद बंद करते हैं, तो दूसरी तरफ से डूबने की आशंका बढ़ जाती है।

महंगाई और खाद्यान संकट को लेकर बैठक हुई तो बजाये आवाम को बचाने के, इमरान सरकार सिंध की सरकार पर सारा ठीकरा फोड़ दिया। सर्वे में खतरनाक दावा : एक सर्वे में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के 50 फीसदी से अधिक परिवार पोषण की गंभीर स्थिति से गुजर रहा है। सर्वे के अनुसार, पाकिस्तान के 36.9 फीसदी परिवारों में खाद्य असुरक्षा है। यहां तक कि सिर्फ 48.3 फीसदी पाकिस्तानी महिलाएं ही अपने बच्चे को जन्म के पहले साल में दूध पिला पाती हैं।