370 हटने के बाद थरथर कांप रहा है पाकिस्तान, गुलाम कश्मीर भी छीन जाने का सता रहा है डर

0

नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाइन – जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाने के बाद गुलाम कश्मीर ने पाकिस्तान की नींद उड़ा रखी है। गिलगित-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान से अलग होने की मांग जोरो-शोरो से चालू है। ऐसे में बॉर्डर पर इंडियन आर्मी और मोदी सरकार की चहल-पहल शुरू देख पाकिस्तान को गिलगित-बाल्टिस्तान हाथ से निकलने का डर है। डूबती अर्थव्यवस्था, म​हंगाई और विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी की वजह से पाकिस्तान अंदर ही अंदर सहमा हुआ है।

वैसे भी, जम्मू-कश्मीर के मसले को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसके समर्थन में बहुत कम देश है और पाकिस्तान इस मुद्दे पर लगभग अलग-थलग पड़ गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी सोमवार को बकरीद के मौके पर गुलाम कश्मीर के मुजफ्फराबाद के दौरे पर थे। यहां उन्होंने लोगों से कश्मीर के मसले पर राजनीतिक दलों से एकजुटता की अपील करते हुए कहा कि हमारे बीच मतभेद हैं लेकिन, कश्मीर के मसले पर एकजुटता नहीं दिखाई तो नुकसान हमें ही होगा। कुरैशी का इशारा बीते सप्ताह पाकिस्तानी संसद में भारत के खिलाफ हुए प्रस्ताव की भाषा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच उभरे मतभेद को लेकर था।

गि​लगित-बाल्टिस्तान को प्रांत का दर्जा देने से जुड़े सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि इससे कश्मीर पर पाकिस्तान को नुकसान पहुॅंचेगा। उन्होंने कहा कि इस मसले पर कैबिनेट में चर्चा हुई थी। उन्होंने यह बात ऐसे वक्त में कही है जब पाकिस्तान से अलग होने की मॉंग को लेकर गि​लगित-बाल्टिस्तान में विरोध-प्रदर्शन जोरों पर है। विकास के नाम पर पाकिस्‍तान सरकार ने गिलगित-बाल्टिस्‍तान क्षेत्र में जमीनों, संपत्तियों और संसाधनों का अधिग्रहण किया गया है। इसके विरोध में वहां के लोग सड़कों पर उतर आए हैं और अपनी जमीनों के कब्‍जे पर मुआवजे की पाकिस्‍तान सरकार से मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि पाकिस्‍तान सरकार ने गिलगित एयरपोर्ट के निर्माण समेत विकास के नाम पर इस क्षेत्र की काफी जमीनों पर कब्जा किया हुआ है। उसी के विरोध में स्‍थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के मसले पर वैश्विक समर्थन नहीं मिलने को लेकर कुरैशी ने कहा, “हमें मूर्खों के स्वर्ग में नहीं रहना चाहिए। पाकिस्तानी और कश्मीरियों को यह जानना चाहिए कि कोई उनके लिए नहीं खड़ा है। आपको इसका सामना खुद करना होगा।” कुरैशी ने आर्टिकल 370 पर दुनिया के अन्य देशों के पाकिस्तान से किनारा करने की बात को सामने रखते हुए कहा, “दुनिया के उनके साथ हित जुड़े हुए हैं। एक और अरब की मार्केट है। बहुत से लोगों ने वहाँ इन्वेस्टमेंट कर रखे हैं।”

बात दें कि कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने से बौखलाया पाकिस्‍तान अब नई चाल चल रहा है। पाकिस्‍तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध स्थगित करने का फैसला लिया है और भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को पाकिस्‍तान छोड़ने के लिए कहा है। यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान ने की। इसके साथ ही पाकिस्‍तान ने यह भी फैसला लिया है कि उनके राजदूत भी अब दिल्ली में नहीं रहेंगे। इसके अलावा पाकिस्‍तान ने 9 में से 3 एयरस्‍पेस भारत के लिए बंद करने का फैसला लिया है।

You might also like
Leave a comment