पाकिस्तानी ने कहा- हिंदू हो, भारत रहने नहीं देगा, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल ने दिया ऐसा जवाब कि बोलती बंद हो गई

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन (सेवानिवृत्त) को एक पाकिस्तानी ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने की कोशिश की। न सिर्फ उनकी धार्मिक पहचान को लेकर न सिर्फ सवाल पूछा बल्कि तंज भी कसा। पाकिस्तान के बलूच प्रांत के रहने वाले फरीद बलौच ने अता हसनैन को कहा, ‘जनरल साहब आप मुस्लिम हैं। आप ये सच्चाई जान लीजिए कि भारत आपको नहीं रहने देगा।’ इसके जवाब में रिटायर्ड जनरल सैयद अता हसनैन ने कहा, ‘तुम बलोच हो, हमसे मिल जाओ जिंदगी अच्छी कटेगी।

लाजवाब जवाब : लेफ्टिनेंट जनरल हसनैन ने कहा, “मेरे लिए आपको दु:खी होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, मेरे 99 फीसदी दोस्त हिंदू, सिख और ईसाई हैं। जिस टुकड़ी का मैं नेतृत्व करता था, उसके 100 फीसदी सैनिक हिंदू थे। इसके बावजूद मैं मुस्लिम हूं, क्योंकि मेरे देश ने मुझे मुस्लिम रहने दिया।” बता दें कि रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ट्विटर पर बेहद एक्टिव रहते हैं और देश के खिलाफ बात करने वालों को हमेशा करारा जवाब देते हैं। सोशल मीडिया पर उनका ये जवाब खासा वायरल हो रहा है। लोग लगातार उनके इस ट्वीट पर तालियां बजा रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि हिंदू-मुस्लिम करने वालों को जनरल साहब ने करारा जवाब दे दिया है। उनके इस ट्वीट को 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

हमेशा करारा जवाब : ये कोई पहला मौका नहीं है जब सैयद अता हसनैन ने किसी पाकिस्तानी को करारा जवाब दिया हो। इससे पहले एक पाकिस्तानी ने लिखा था “मैंने एक लेख में पढ़ा कि कैसे आपको मुस्लिम होने की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। बावजूद इसके कि आपने देश की सेवा की है। यह जानकार दु:ख होता है। जवाब में रिटायर्ड जनरल ने लिखा था, ‘मेरे लिए आपको दु:खी होने की जरूरत नहीं है। दरअसल मेरे 99 फीसदी दोस्त हिंदू, सिख और ईसाई हैं। इसके बावजूद मैं मुस्लिम हूं, क्योंकि मेरे देश ने मुझे मुस्लिम रहने दिया।’ बता दें कि अता 1974 से 2013 तक सेना में रहे हैं।