POK में ‘जिहादी शिविर’ पर पाकिस्तान का बड़ा बयान, बोले- आधारहीन

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – पाकिस्तान ने गुरुवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जिहादी शिविरों की मौजूदगी के बारे में मीडिया की खबरों को आधारहीन करार दिया, उसका कहना है कि इस तरह के दावे जम्मू-कश्मीर से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए किए जाते हैं। विदेश कार्यालय की प्रवक्ता आइशा फारूकी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान सार्क सम्मेलन के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है और दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने में अपनी रचनात्मक भूमिका निभाता रहेगा।

पीओके में जिहादी शिविरों की उपस्थिति के बारे में मीडिया में आई खबरों से जुड़े पर एक सवाल का जवाब देते हुए, उन्होंने कहा कि इस तरह के निराधार दावे जम्मू-कश्मीर से दुनिया का ध्यान हटाने के मकसद से किया गया है। फारूकी ने कोरोना वायरस महामरी के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि चीन के बाद अब पाकिस्तान में भी इसका प्रकोप बढ़ रहा है। इस दौरान फारूकी ने पाकिस्तान की तैयारियों के बारे में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब तक 390 वेंटिलेटर, 330,000 परीक्षण किट, 830,000 N95 मास्क, 5.8 मिलियन सर्जिकल मास्क, 42,000 सुरक्षात्मक सूट और आर्थिक मदद की भी घोषणा की गई है।

मालूम हो कि पाकिस्तान भले ही इस बात से इनकार कर रहा हो कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कोई जिहादी शिविर नहीं है लेकिन कोरोना के मुश्किल समय में भी जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पाकिस्तान में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 16800 के पार जा चुकी है जबकि 385 लोगों की मौत हो चुकी है।

You might also like
Leave a comment